लैपटॉप की कमी को पूरा करने आ गया यह शानदार टैबलेट, देखिये इसके फीचर्स

Aanchal

आजकल एक ऑफिस कर्मचारी हो या एक स्टूडेंट अभी के पास लैपटॉप होना जरुरी हो गया है I क्योंकि आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन और वर्क फ्रॉम होम के जरिए हो रहे है I जिसके लिए आपको लैपटॉप की जरुरत तो पड़ती ही है I अगर आप भी लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको इससे अच्छा और बेहतर ऑप्शन आपको बताने जा रहे है I जी हाँ आप लैपटॉप की जगह इस शानदार टैबलेट को ले सकते हो I जिसके फीचर्स और कीमत आपको जरुर पसंद आएगा I

हम बात कर रहे है हाल ही में यूके आधारित हार्डवेयर कंपनी स्टार लैब्स का लॉन्च हुआ टैबलेट स्टारलाइट 5 लिनक्स टैबलेट की । इस टैबलेट के शानदार फीचर्स इसे एक बड़े लैपटॉप के बराबर बनाते हैं। तो चलिए आपको इसके फीचर्स बताते है –

इसमें 12.5 इंच के डिस्प्ले, 16 जीबी रैम, और 65W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट मिलता है I

इस 2-इन-1 टैबलेट में 12.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है I

इस टैबलेट में  16 जीबी रैम और 512 जीबी से लेकर 2 टीबी तक के SSD स्टोरेज मिलती है I

इसमें Ubuntu 22.04, Elementary OS 6.1, Linux Mint 21, Manjaro 21.3.7, MX Linux 21.1, Zorin OS 16.1, और Windows 11 22H1 जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम भी है I

इसमें आपको माइक्रो-एचडीएमआई, दो USB-C 3.2, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। इसके अलावा ये डुअल-बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, फ्रंट और रियर 2K कैमरे, और 2x 4K एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट के साथ आता है।

इसका सबसे खास फीचर्स इस टैबलेट के साथ एक कीबोर्ड आता है जिसमें पांच अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट है, जो अंतरराष्ट्रीय उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment