आज ही बंद करें ये चीजों को खाना वरना हो सकती है आपको त्वचा जल्द बूढी

Aanchal

skin care – हम सभी अपनी ग्लोविंग स्किन बनाने के लिए न जाने कितने उपाए करते है I कभी महंगे प्रोडक्ट तो कभी घरेलू उपाए करते रहते है I लेकिन इसके बाद भी हमारी त्वचा मुरझाई हुई रहती है I लेकिन आपको बता दें कि इन उपचार के अलावा हमे अपनी त्वचा को जवान रखने के लिए अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान रखने की जरुरत है I क्योंकि गलत खान पान हमारे शरीर पर गलत प्रभाव डालता है I आजकल जंक फ़ूड का चलन इतना बढ़ गया है कि हमारी त्वचा दिन ब दिन ढलती जा रही है I हम आपको बतायेंगे कि कौन सी ऐसी चीज़े है जो हमारी त्वचा पर बुरा प्रभाव डालती है I

जो भी हम खाते है उसका पोषक तत्व हमारे शरीर में लगता है I पोषक तत्व की कमी से हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है I लेकिन कुछ ऐसे फ़ूड है जो हमारी त्वचा को जल्दी बूढा कर देते है I ये 3 चीजें जो आपको कम कर देनी चाहिए I

1- सबसे पहले हमे कोल्ड्रिंक को कम कर देना चाहिए I क्योंकि आज हम खाना पचाने के लिए कोल्ड्रिंक का इस्तेमाल करते है I लेकिन इसका सेवन हमारे त्वचा और शरीर दोनों को ख़राब करता है I आपको बता दें कि कोल्ड ड्रिंक्स में फ्रक्टोज की काफी मात्रा होती है, जो पेट के आसपास फैट जमा कर सकता है।

2- दुसरा हमे सॉस का प्रयोग खाने में कम कर देना चाहिए, भले ही सॉस हमारे खाने में स्वाद बढ़ा देता है I लेकिन हमारे शरीर और त्वचा के लिए बहुत ही हानिकारक होता है I

3- तीसरा है पनीरI पनीर वैसे तो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है I लेकिन ज्यादा सेवन हमारी त्वचा के लिए ठीक नहीं है I इसमें ज्यादा प्रोटीन होता है जो पचाने में काफी मुश्किल होता है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment