चेहरे की सुन्दरता के लिए जानिए चावल के आटे का फायदा, आज ही करें उपयोग

Aanchal

हम सभी अपने चेहरे की सुन्दरता को लेकर काफी उत्सुक रहते है I सुन्दर चेहरे के लिए हम कई अलग अलग नुस्खे और ब्यूटी प्रोडक्ट लगाते है जिससे हमारे चेहरे में कोई फर्क नही पड़ता है I लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बतायेंगे जो आपके चेहरे को सुन्दर बना देगा I चावल का आटा लगभग सभी घरों में मिल जाता है I आपको पता दे कि चावल का आटा चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है I यह बहुत ही पुराना तरीका है त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए I आज भी चाइना और कोरिया में चेहरे कि सुन्दरता बढाने के लिए चावाल के पाउडर का उपयोग किया जाता है I जिसके फायदे के बारे में आज हम आपको बतायेंगे I

1 – चावल का आटा चेहरे पर लगाने से निखार आता है क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है I इससे दाग धब्बे भी दूर होते है I

2 – चावल का आटा चेहरे के डेड सेल्स को निकालता है और चेहरे को सुन्दर और मुलायम बनाता है I

3 – ओयली skin के लिए चावल का आटा बहुत फायदेमंद है I ये चहरे के पोर्स को बंद करता है I

4 – सेंसिटिव skin के लिए भी यह बहुत उपयोगी है I

5 – चावल के आटे का नियमित उपयोग आपके चेहरे को मुलायम बनाता है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment