मार्केट में आई BoAT की नई स्मार्ट रिंग, कीमत सिर्फ रु 8,999

Aanchal

अगर आप भी पोपुलर ब्रांड boAt को पसंद करते है और उसके किसी प्रोडक्ट को लेने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको boAt का एक नए गैजेट्स के बारे में बताने वाले है जिसे देख कर आप भी हैरान हो जायेंगे I आपको बता दें कि ब्रांड boAt ने हाल ही में एक नई उपयोगी गैजेट, ‘boAt स्मार्ट रिंग’, को लॉन्च किया है। यह स्मार्ट डिवाइस आपके स्वाश्थ्य की भी देखभाल करता है I इस स्मार्ट रिंग को फिटनेस बैंड और स्मार्टवाच के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है I जिसकी कीमत मात्र 8,999 रुपए है I तो चलिए आपको इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताते है I

सबसे खास फीचर्स इसका ये है कि इस रिंग को 5 मीटर तक पानी में पहन सकते हैं। जी हाँ क्योंकि ये सिरेमिक और मेटल यूनिबॉडी से बनी है। जो इसे वाटरप्रूफ बनाती है I इसका लुक भी बहुत प्रीमियम है I

इस रिंग में आपको स्मार्ट टच कंट्रोल की विशेषता मिलती है, जिससे स्वाइप नेविगेशन के साथ आप अन्य डिवाइसों से कनेक्ट कर सकते हैं। जैसे इसका उपयोग सोंग प्लेबैक, फोटो क्लिक और एप्लिकेशन नेविगेशन के लिए कर सकते हैं।

इस रिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये 6 मोशन सेंसर्स के साथ आती है, जिनमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और महिलाओं के लिए मासिक धर्म चक्र मॉनिटर शामिल है। जिससे आप अपने स्वास्थ्य पर नजर रख सकते है।

रिंग में SOS बटन की भी सुविधा है जो आपातकाल में समय आपकी सुरक्षा की दिशा में मदद कर सकती है।

बात करें इसकी बैटरी की तो फुल चार्ज पर, इस रिंग की बैटरी लाइफ 7 दिनों तक हो सकती है I

आपको बता दें कि यह रिंग आपको 28 अगस्त को एमजोंन ,फ्लिप्कार्ट में उपलब्ध हो जाएगी I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment