मुँह में होने वाले छाले(अल्सर) से राहत पाने के उपाय, करें इन चीज़ों का उपयोग

Aanchal

कई बार आपने देखा होगा कि मुह में छोटे छोटे छाले या अल्सर निकल आते है। जो कभी कभी बहुत पीड़ा भी देते है। लेकिन इसकी वजह होती है पेट में गर्मी होना या फिर पेट का सही तरीके से साफ़ न होना। जिस कारण से मुंह में छाले हो जाते है। कभी कभी तो इतने भयंकर कि खाना खाने और बोलने में भी परेशानी होने लगती है।

इसको कुछ दवाइयों के सेवन से भी ठीक किया जा सकता है। लेकिन आप इसे कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर ठीक कर सकती है जिससे आपको काफी राहत मिलेगी। ये आसानी से आपके घर में मिल जायेगी।

मुँह में होने वाले छाले(अल्सर) इन चीज़ों का करें उपयोग

1- हल्दी का पेस्ट बनाकर आप अपने मुह के छाले में लगाए। इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण होते है जिससे छाले जल्दी ठीक होगा।

2- नमक वाले पानी से गरारे करने से भी आपको अल्सर में फायदा मिलेगा।

3- मुँह में हो रहे अल्सर में एलोवेरा जेल लगा ले। इससे दर्द और सूजन कम होगी।

4- अल्सर में थोड़ा शहद मिला ले। इससे आपका घाव भी भरेगा और दर्द कम होगा।

5- नारियल का तेल भी आप अपने मुह के छाले में लगा सकते है जिससे आराम मिलता हैं।

6- बर्फ के टुकड़े से छाले में हल्की मसाज करें। इससे सूजन और दर्द कम हो जायेगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment