युवाओं में बदलती जीवन शैली से बढ़ रहा Colon Cancer का खतरा, जाने कारण और लक्षण

Aanchal

Colon cancer: आजकल हमारी जीवन शैली इतनी बदल गयी थी कि हम कम उम्र में ही बड़ी बीमारी का शिकार हो जाते हैं। हमारे खान पान और गलत आदतों की वजह से हमारे शरीर में कई बीमारी अपना घर बना रही हैं। जिसमे कई बड़ी बिमारी कम उम्र में ही होने लगी हैं जैसे कैंसर। आज के समय मे कैंसर एक आम बीमारी हो गई है बड़े हो या बच्चे सभी इसका शिकार हो रहे हैं। इसी मे शामिल हैं colon cancer। जो आज युवाओं में ज्यादातर देखा ज रहा हैं। यह एक गंभीर बीमारी हैं जिसको हम नज़रंदाज़ कर देते हैं।

आपको बता दे कि हाल ही में दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) ने एक स्टडी की इसमें गया कि कोलन कैंसर 31-40 साल की उम्र के युवाओं में तेजी से देखने को मिल रहा है। जबकि ये कैंसर पहले 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को होने का खतरा ज्यादा होता था।

ये होता हैं कोलन कैंसर

कैसर कई प्रकार के होते है उसी में से एक हैं कोलन कैंसर, जिसे कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। यह कोलन या रेक्टल सेल्स में डीएनए म्यूटेशन के कारण होने वाली एक बीमारी है। वहीं सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के अनुसार ये कोलोरेक्टल कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें कोलन या रेक्टम यानी मलाशय में सेल्स नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं।

कॉनल कैंसर के कारण

अगर हम इसके कारण की बात करें तो हमारे खानपान और रहन-सहन का हमारी सेहत पर सीधा असर पड़ता है। इसी वजह से कोलन कैंसर भी होता है। हमारी खराब डाइट, तंबाकू, धूम्रपान और ज्यादा शराब का सेवन भी इसके जोखित को बढ़ाते हैं। वहीं दूसरी तरफ हेरेडेटरी सिंड्रोम और पारिवारिक इतिहास भी इस बीमारी के होने की संभावना को बढ़ाते हैं।

कोनल कैंसर के लक्षण

अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखाई देते है तो आप डॉक्टर से परामर्श लेकर इसका समय से इलाज कर सकते हैं।

वजन कम होना

उल्टी या मतली

कमजोरी और थकान

लगातार दस्त या कब्ज होना

एनिमिया

ब्लोटिंग

मल के समय ब्लीडिंग आना

कोनल कैंसर से बचाव के उपाए

शराब् और धूम्रपान का सेवन न करे

हरी सब्जियां और फल खाए

रोज व्यायाम करे

अपने वजन को नियंत्रित करे

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment