गुड के सेवन से कब्ज से लेकर ब्लड प्रेशर में भी फायदा, देखिए इसके लाभकारी गुण

Aanchal

हेल्थ टिप्स : भारतीय घरों में खाने के बाद कुछ मीठा खाने का रिवाज आज भी मौजूद है I कई परिवार ऐसे है जो खाने के बाद या उसके साथ मीठा खाना पसंद करते है I और इन सब में सबसे पुराना मीठा जो सभी को पसंद होता है वो है गुड I गुड न सिर्फ खाने के बाद के स्वाद को बढाता है बल्कि ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है I इसमें आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरपूर होता है I जो पाचन तंत्र, खून बढाने और हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है I तभी पहले के समय में बड़े बुजुर्ग गुड का सेवन ज्यादा करते थे I चलिए जानते है इसके सेवन से होने वाले फायदे को I

1 . अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप गुड का सेवन कर सकते है I इसमें भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो हिमोग्लोबिन बढ़ाता है I

2. गुड के सेवन से ब्लड प्रेशर भी कण्ट्रोल रहता है I इससे शरीर में एसिड को कम करता है I

3 . पाचन तंत्र को गुड सही रखता है I ये खट्टी डकार, अपज और सीने में जलन कम होती है I कब्ज में राहत दिलाने में गुड बहुत लाभकारी है I

4 . पीरियड में भी गुड के काफी फायदे है I पीरियड के दौरान होने वाले दर्द और ऐठन को कम करता है I ब्लड फ्लो को भी ठीक करता है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment