गर्भावस्था के समय जरुरी है माँ और बच्चे के लिए ये तीन टीके लगवाना,जानिए कौन से है वो जरुरी टीके

Aanchal

pregnancy tips : एक महिला के जीवन में सबसे ख़ुशी और सुख का पल होता है जब वो माँ बनती है I एक नन्ही सी जान को इस दुनिया में लाती है I लेकिन गर्भावस्था के दौरान माँ को अपने बच्चे का ध्यान सबसे ज्यादा रखना होता है I इस समय सभी माँ और बच्चे की सेहत का स्वस्थ होना जरुरी है I गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में कई तरह के बदलाव आते है जो स्वाभाविक है I इसलिए इस दौरान माताओं को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए I हेल्दी भोजन खाए, योग व्यायाम करें, निरंतर चेकअप कराए I इस दौरान महिलाए बहुत कमजोर हो जाती है और उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी कम होने लगती है I इसलिए इस अवस्था में टीकाकरण बहुत जरुरी होता है I तीन ऐसी महत्वपूर्ण टीके है जो हर महिला को गर्भावस्था के दौरान लगाने जरुरी है I तो चलिए जानते है उन तीन टीको के बारे में I

टेटनस टॉक्सॉयड टीका

यह गर्भावस्था में लगाए जाने वाला जरुरी टीका है जिए टीटी यानी टेटनस टॉक्सॉयड टीका कहते है I ये बच्चे को घटक रोग टिटनेस से बचाता है I इसे गर्भावस्था के बीसवें और अट्ठाईसवें सप्ताह के बीच मां को लगाया जाना चाहिए। इसे माँ को लगाया जाता है जो मांसपेसियों के जरिए बच्चे तक जाती है और बच्चे कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है I

टीडीएपी टीका

दूसरा जरुरी टीका जो हर महिला को गर्भावस्था के समय लगाना चाहिए वो है टीडीएपी टीका I अट्ठाईसवें सप्ताह के भीतर इस टीके को लगाया जाता है I यह टीका बच्चे को डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस जैसी घातक बीमारियों से बचाता है। इसकी पहली खुराक गर्भावस्था के दौरान लेना बहुत जरुरी है I

फ्लू के टीके

यह टीका माँ और बच्चे को इन्फ्लूएंजा वायरस से बचाने के लिए लगाया जाता है I इससे फ्लू से बचा जा सकता है I यह इंजेक्शन के रूप में माँ को लगाया जाता है जो बच्चे को वायरस से दूर रखता हैI

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment