क्या डायबिटीस के मरीजों के लिए फायदेमंद है शकरकंद? जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

Aanchal

आज के समय में लगभग कई लोग शुगर से ग्रसित है I जिसका कारण उनका खान पां और रहन सहन है Iशुगर के मरीजों को ज्यादातर खाने पीने की चीजों से परहेज करने को कहा जाता है I वहीं अब सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है तो अब इस सीजन में शकरकंद भी आने लग गई है I ऐसे में शुगर के मरीजों के लिए शकरकंद खाना सही है या गलत इसको लेकर हमेशा लोगो में उलझन बनी रहती है I शुगर के मरीजों का मानना है कि इसे खाने से शुगर लेवल बढ़ जाता है I क्या वाकई ऐसा होता है तो चलिए देखते है इसके बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है I

शकरकंद फायदेमंद या नही ?

एक्सपर्ट का मानना है कि आलू की तुलना में शकरकंद में फायबर और बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते है I लेकिन शकरकंद को उबालकर खाने से ज्यादा प्रभाव नही पढ़ता I ये पके हुए आलू और तले हुए आलू से कम शुगर लेवल को प्रभावित करता है I

एक्सपर्ट का कहना है कि शकरकंद को उबालकर खाना सही है न कि तल कर खाना I इसे है फायबर वाले सलाद के साथ मिक्स करके खाए I लेकिन खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लेले I

वहीं हफ्ते में 2 या 3 दिन ही शकरकंद खानी चाहिए I ज्यादा मात्रा में भी इसका सेवन भी डायबिटीस वाले पेशेंट के लिए सही नही है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment