क्या आप भी हैं सर्दियों में डेंड्राफ से परेशान, बढ़ती रूसी का ऐसे करे घर पर उपाए, मिलेंगे अच्छे नतीजे

Aanchal

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। वहीं सर्दियाँ शुरू होते ही हमारे शरीर में कई बदलाव देखने को मिल जाते हैं। जैसे त्वचा सुखी और बेजान सी होने लगती हैं। वहीं हमारे बालों पर भी असर पड़ता है वो ऐसे कि सिर में डेंड्रफ् की समस्या इस समय काफी बढ़ जाती हैं। जिससे खुलजी और जलन की समस्या होती हैं। कई लोगो मे डेंड्रफ् यानी रूसी इतनी बढ़ जाती हैं कि लोगो को शर्मिंदगी महसूस होने लगती हैं। वहीं इसके कारण बालों की चमक और मजबूती में भी फर्क पड़ता है। वहीं लोग डेंड्रफ् से छुटकारा पाने के लिए कई प्रोडक्ट लगाते हैं। फिर भी कोई असर नही होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताएंगे जिससे आपके बालों से डेंड्रफ् खत्म कर देगा।

  1. एलोवेरा

अगर आप डेंड्रफ् से परेशांन हैं तो आप एलोवेरा का उपयोग करे। यह काफी असरदार है। इसका अच्छे से पेस्ट बनाकर सिर में जड़ों मे लगाए और आधे घंटे मे पानी से सिर धो ले।

  1. नारियल तेल

सिर की रूसी, डेंड्रफ् को दूर करने के लिए नारियल का तेल लगाए। जिससे आपके सिर का तल नरम रहेगा। और डेंड्रफ् कम होगी। इसे हल्का गर्म करके बालों में लगा ले और थोड़ी देर बाद धो ले। ये आपके सिर के तल को हाइड्रेट रखेगा।

  1. ओलिव ऑयल और बेकिंग सोडा

सबसे असरदार उपाए में से एक हैं ओलिव ऑयल और बेकिंग सोडा का मिक्स। इसको बराबर मात्रा में मिलाकर वालो में लगा ले। और 15 मिनट मे अच्छे से सिर धो ले। इसे लगाने से डेड स्किन हट जाती हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment