करे ये कुछ आसान उपाए जिससे होगी आँखों की रौशनी तेज़ और हटाए अपनी आँखों से चश्मा

Aanchal

आजकल बच्चे हो या बुजुर्ग सभी में आँखों की समस्या देखी जाती है I धुंधला दिखाई देना और चश्मा पहनना तो आम बात हो गयी है I आमतोर पर डॉक्टर कि सलाह लेने हमारी आँखों कि बचाव के लिए जरुरी होती है I लेकिन कुछ नेचुरल तरीके इसे भी है जो हमारी आखो के लिए लाभ दायक होते है I इस आर्टिकल में हमकुछ ऐसे उपाय बतायेंगे जो आपकी आँख को सवस्थ रखेंगेI जिन्हें आप अपने देनिक जीवन में आसानी से अपना सकते है I

अपने आँखों की रौशनी बढाने के लिए खरबूजे के बीज (02 चम्मच), बादाम (5-6), सौंफ (02 चम्मच), सफेद मिर्च (5-6), और मिश्री (02 चम्मच) का सेवन कर सकते हैं। इन सभी चीजों में पोषक तत्व पाए जाते है जो आँखों की रौशनी को तेज़ करते है I

सबसे पहले इन सभी चीजों को अच्छी तरह भुन ले I फिर इनमे मिस्री मिलाकर इसका पाउडर बना ले I और रोज दूध में मिलकर एक चम्मच पाउडर को पिए I

आँखों को तेज़ करने के लिए कुछ एक्सरसाइज

  •  आप पलकों की झपकाने की एक्सरसाइज कर सकते हैं।
  • आराम से बैठें और आंखें खोलें।
  • लगभग 10 बार तेजी से पलकें झपकाएं।
  • फिर आपनी सांसों पर ध्यान केंद्रित करके 20 सेकंड के लिए आराम करें, आंखें बंद करें।
  • इस क्रिया को लगभग 5 बार दोहराएं।
Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment