आयरन की कमी को पूरा करने के लिए करे ये उपाए ,नसों में सही होगा खून का प्रभाव

Aanchal

मानव शरीर को फिट रखने के लिए जरुरी है कि आप अपने शरीर में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन्स की मात्रा पर ध्यान दें I इसके अलावा आपको अपने शरीर में आयरन की मात्रा पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है I नही तो आपके शरीर में खून की कमी हो जाएगी और आप कमजोर होते जाओगे I आयरन की कमी से एनर्जी भी लो होने लगती है साथ ही इमुनिटी सिस्टम पर भी असर बढ़ता है I साथ ही शरीर की रंगत भी कम होने लगती है I इसलिए यह जरुरी है कि आप अपने शरीर में आयरन की कमी को पूरा करें I ये कुछ चीज़े है जिसे खाकर आप अपने शरीर में खून की मात्र को बढ़ा सकते है और अच्छी सेहत बना सकते है I

आयरन की कमी को करें इन चीजों से पूरा

  1. आयरन की कमी को पूरा करने के लिए आप अनार खा सकते है I इसमें काफी मात्रा में विटामिन सी होता है जो आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है I
  2. आंवला ,गाजर और चुकुन्दर भी शरीर में आयरन को बढाता है इसमें भरपूर मात्रा में आयरन और विटामिन होता है I इसे एक साथ खा सकते है और सूप की तहरभी इस्तेमाल कर सकते है I
  3. आयरन की कमी को पूरा करने के लिए टिल के बीज के लड्डू भी आप बनाकर कहा सकते है I इसमें कई सारे पोषक तत्व होते है I काली तिल और शहद घी मिलकर लड्डू बना ले I
  4. खाजुर और किशमिश भी खाने से आयरन की कमी पूरी होती है I इसके अलावा अंजीर को भी आप भिगाकर खा सकते है I
  5. मोरिंगा की पत्तियों में भी भरपूर मात्रा में आयरन और विटामिन होता है इसे पाउडर बनाकर रोज सुबह खली पेट शहद के साथ खाए I
Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment