आप भी है आपने पीले दांतों से परेशान? करे ये आसान उपाए हीरे से चमकेंगे आपके दांत

Aanchal

जब हम किसी को देखते है तो सबसे पहला फोकस उसके चेहरे पर जाता है जो आकर्षण का कारण बनता है I वहीं किसी के चेहरे में कुछ ऐसी खासियत होती है कि को वह पसंद आती है जैसे दांत I अगर आपके दांत चमकदार और समद होंगे तो आपका चेहरा खुद ही आकर्षित बन जाएगा I लेकिन अक्सर लोग अपने पीले दांतों को लेकर परेशांन रहते है I पीले दांत भला ही किसको पसंद होंगे I हम सभी चाहते है हमारे दांत चमकदार और सफ़ेद मोती की तरह चमके I लेकिन ऐसा नही होता I वैसे तो बाज़ार में कई सरे प्रोडक्ट है जो दांतों को सफ़ेद करने का वादा करते है लेकिन ऐसा होता नही है I आज हम आपको कुछ ऐसे आसन उपाए बतायेंगे जिसे आप घर में इस्तेमाल करके अपने दांतों को मोती की तरह चमका सकते है I तो ची देखते है वो नुश्खे I

  1. बैकिंग सोडा से ब्रश करने से भी दांत सफ़ेद होते है I इसके लिए आपको बैकिंग सोडा में थोडा पानी मिलकर इसे ब्रश में लगाकर अच्छे से अपनी दांते में रगड़ना है I जो प्लाक जमा हुआ है वो साफ़ होगा और दांत भी सफ़ेद दिखेंगे I
  2. दुसरा उपाए है तुलसी का पाउडर I तुलसी के पत्तो को सुखाकर उनका पाउडर बना ले I जब भी ब्रश करें ओ पौडर में पानी मिलकर उसका पेस्ट बना ले और उससे ब्रश करे I तुलसी आपके दन्त को साफ़ करके सफ़ेद करने में मदद करती है I
  3. हल्दी को तो अक्सर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल करते ही है I लेकिन आपको बता दें कि इससे ब्रश करने से दांत भी सुन्दर हो जाते हैI हल्दी में थोड़ा पानी मिलकर पेस्ट बना ले और ब्रश में लगाकर इससे अच्छी तरह दांतों में रगड़े I
  4. संतरे के छिलके को सुखाकर भी आप इसका पेस्ट बनाकर यूज कर सकते हो I इसमें ब्लीचिंग गुण पाए जाते है I जो आपके दांतों को साफ़ और सुन्दर बनाने में मदद करता है I
Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment