अगर आपको भी होता है सुबह गले में खरास, तो ये करे होगा आराम

Aanchal

सर्दी का मौसम आते ही बीमारी भी साथ आ जाती है I जैसे खांसी जुखाम ,बुखार ,ठंडा लगना और गले में खरास I भारत में भी अब कई राज्यों में सर्दी शुरू हो गई है I अगर आपको भी सर्दी और प्रदुषण के कारण गले में खरास की समस्या है तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बतायेंगे जो आपको आराम दिलाएगा I गले में खरास बेक्टिरियल इन्फेक्शन और एलर्जी के कारण से होती है I

इस उपाय को करें try होगा फायदा

1. गले में खरास होती है तो सुबह उठकर गुनगुना पानी लेकर उसमे एक चम्मच नमक मिलाकर गरारे करें I इससे आपको काफी हद्द तक आराम मिलेगा I

2. शहद के सेवन से भी गले के खरास से राहत मिलती है I इससे आपके गले कि इन्फेक्शन और एलर्जी को कम करता है I सुबह उठकर एक चम्मच शहद खाए I

3. मुलेठी भी गले के खरास से राहत दिलाती है I सुबह चाय के साथ मिलकर पिए या फिर एक गिलास पानी में इसे उबालकर पी ले I

4. लॉन्ग को चबाने से भी गले के खरास से राहत मिलती है I इसे आप हर्बल टी बनाकर भी उपयोग आर सकते है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment