अगर आप भी है मूनलाइटिंग प्रोफेशनल्स तो हो जाइये सावधान,आपको आ सकता इनकम टेक्स का नोटिस

Aanchal

income tax : इनकम टैक्स से जुडी एक बड़ी खबर हम आपको बताने जा रहे है I यह खबर उनके लिए है जो मूनलाइटिंग प्रोफेशनल्स से जुड़े हुए है I

इन लोगो को इनकम tax ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है I यहीं नही बल्कि tax के साथ साथ इंटरेस्ट और पेनल्टी भी वसूली जाएगी I

मूनलाइटिंग प्रोफेशनल्स को इनकम टैक्स ने नोटिस भेजने के साथ वसूली भी शुरू कर दी है I आपको बता दे कि मूनलाइटिंग प्रोफेशनल्स वे लोग है जो अपने प्रमुख काम क साथ साथ दूसरी नौकरी भी करते है I

और उससे आजीविका अर्जित कर रहे है I वहीं लॉक डाउन के समय कई लोगो ने घरो से ही वर्क फ्रॉम होम से दो नौकरियां की जिसका tax अभी तक नही चुकाया है I उन लोगो को अब इनकम tax का नोटिस कभी भी मिल सकता है I

आपको बता दें कि इस विषय पर tax एक्सपर्ट गौरी चड्ढा का कहना है कि कई बार व्यक्ति का छोटी रकम पर टीडीएस (TDS) नहीं कटता है, जिससे वह इनकम AIS, 26as में नहीं दिखती।

लेकिन किसी व्यक्ति ने अपनी दूसरी आजीविका से कमाई का जिक्र अपने टैक्स रिटर्न में नहीं किया है, तो उन्हें इनकम टैक्स नोटिस का मिल सकता है।

tax के साथ ब्याज और पेनल्टी भी: यदि आपको भी नोटिस मिलता है तो आपको ये साबित करना होगा कि या तो वो आपकी आजीविका नही है अगर है तो उसका tax चुकाना चाहिए I इसके साथ ही आपको tax में लगा व्याज और देर से देने पर लगी पेनल्टी को भी चुकाना पड़ेगा I

इसलिए जो भी इस परेशानी से बचना चाहते है जल्द ही अपना इनकम tax की भरपाई समय से कर ले I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment