HP Omen 16 Laptop: गेमर्स के लिए आया बढ़िया बॉम्ब गेमिंग लैपटॉप, देखिए इसकी खासियत

Aanchal

HP Omen 16 laptop: आज का आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद हैं जो गेमिंग पसंद करते हैं। आज हम आपको ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो जिससे आपका गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने वाला है। हाल में ही एचपी कंपनी के द्वारा HP Omen 16 Laptop पेश किया गया है। इस पेश किए गए एचपी के एक लैपटॉप में आपको बेहतरीन गेमिंगफीचर्स दिए जा रहे हैं। जो आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरिएंस देने वाला है।

आपको बता दें कि HP का नया Omen 16 गेमिंग लैपटॉप स्टाइलिश तो है, ही, बल्कि इसमें शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस भी है। यह लैपटॉप दिनचर्या के उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।लेकिन इसे खासकर गेमिंग के लिए ही लॉन्च किया जा रहा है इसकी परफॉर्मेंस और मल्टी टास्किंग भी इसे खास बनाती है।

Display– लैपटॉप Omen 16 में 16.1 इंच का एफएचडी डिस्प्ले, 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 100 प्रतिशत एसआरजीबी कलर गैमट, 7 एमएस रिस्पॉन्स टाइम, एंटी-ग्लेयर पैनल और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस।

Processor– Omen 16 इंटेल कोर i7 14700HX प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU।

Storage and memory– 32GB तक DDR5 रैम और 1TB PCIe Gen4 NVMe ।

Features– डुअल स्पीकर, इंटेल वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, एफएचडी वेबकैम, फुल साइज कीबोर्ड, और 3.5 मिमी हेडफोन जैक।

Battery– लैपटॉप 6 सेल 83Wh बैटरी पैक, फास्ट चार्जिंग , आउट ऑफ बॉक्स विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इंस्टॉल ।

Price– HP Omen 16 , 1,60,999 रुपये से शुरू है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment