Honor X9b 2024: आज 15 फरवरी को लांच होगा ये honor का ये स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP कैमरा और 5800mAh बैटरी…

Aanchal

Honor X9b 2024: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आज कई सारी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपनी जगह बनाई है। जिनको ग्राहक उनकी स्पेशल फीचर्स और प्रदर्शन के लिए पसंद करते हैं। वहीं इन्ही में से एक हैं honor! जिसने अपने ग्राहकों को काफी अच्छे स्मार्टफोन दिए है। वहीं अब ऑनर एक और नया फोन लांच करने वाला है। बता दे आज 15 फरवरी को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए honor एक नया फोन लॉन्च करेगा। ये फोन हैं Honor X9b ! वहीं इसके लांच से पहले कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। चलिए देखते हैं…

इस नए Honor X9b में आपको बढ़िया फीचर्स के साथ अच्छी कीमत मिल जाती हैं जो आपके बजट मे होगी।

HONOR X9B: design and display

जानकारी के अनुसार फोन कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा। वहीं यह फोन 360-डिग्री ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ अल्ट्रा बाउंस एंट्री ड्रॉप डिस्प्ले वाला होगा। जबकि इस Honor X9b फोन में एक अल्ट्रा-थिन डिजाइन वाला फोन होगा।

HONOR X9B battery

वहीं कंपनी ने इस फोन में 5800 एमएएच की बैटरी दी है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इस फोन को हफ्ते में सिर्फ दो बार चार्ज करके पूरे हफ्ते इस्तेमाल किया जा सकता है।

HONOR X9B के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर है।

HONOR X9B में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

HONOR X9B मे कंपनी ने 108MP कैमरे और 16MP के फ्रंट कैमरा दिया है।

इस नए Honor X9b स्मार्टफोन लॉन्च के बाद पहली सेल में अमेज़न पर खरीद पाएंगे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment