शिल्पा शेट्टी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, श्री राम मन्दिर बनवाने के लिए जताया आभार, की जमकर तारीफ…

Aanchal

अयोध्या में बने श्री राम के भव्य मन्दिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो गया था। राम के मन्दिर के निर्माण के लिए पूरी दुनिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइयां दे रही हैं। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का इस लिस्ट में शामिल हो गई है। बता दे कि शिल्पा ने भी पीएम का आभार व्यक्त करते हुए एक खास पत्र लिखा है। इस पत्र में शिल्पा ने पीएम मोदी को बधाई दी, वहीं उनका आभार भी व्यक्त किया।

शिल्पा शेट्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, इस पत्र में उन्होंने श्री राम मन्दिर को लेकर अपनी भावनाएं पूरे दिल से व्यक्त कीं। पीएम मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उन्हें बधाई दी और साथ ही आभार भी जताया। इस पत्र में शिल्पा ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण में उनकी अहम भूमिका बताते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही शिल्पा ने पीएम मोदी के नेतृत्व की भी जमकर तारीफ की। लिखा कि इतिहास की एक नई तस्वीर बनाने में उनकी बहुत अहम भूमिका है। न सिर्फ मंदिर का निर्माण करने, बल्कि राम जन्मभूमि के आसपास के इलाके का जिस तरह से विकास हुआ है, वह वाकई सराहनीय है। आज राम जन्मभूमि से लेकर पूरी अयोध्या में जबर्दस्त निर्माण कार्य किए गए हैं। वहां विकास की एक नई तस्वीर पेश की गई है।

शिल्पा शेट्टी ने की पीएम मोदी की सराहना

यह सदेश खास तो था ही वहीं इसे हिंदी में लिखकर शिल्पा ने इसे और खास बना दिया। अपने संदेश में शिल्पा ने कहा कि उन्होंने 500 सालों से अधिक की कहानी को एक नया रूप दिया और जीवंत कर दिया, जो बहुत सराहनीय है। शिल्पा ने पत्र में यह भी लिखा,‘कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं, कुछ लोग इससे सीखते हैं लेकिन आप यानी पीएम नरेंद्र मोदी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनमें इसे फिर से बनाने की असाधारण काबिलियत है। आपने राम जन्मभूमि के 500 सालों से ज्यादा के इतिहास को फिर से लिखा है। इसके लिए आपका दिल से आभार। इस उपलब्धि को पाने के लिए आपका नाम हमेशा भगवान श्री राम के साथ जुड़ा रहेगा।’
वहीं शिल्पा शेट्टी के इस संदेश को भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स ने साझा भी किया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment