मेक इन इंडिया लैपटॉप्स Wings Nuvobook जल्द ही होंगे लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Aanchal

आजकल युवाओं को अपनी पढाई और काम के लिए लैपटॉप की आवश्यकता जरुर पड़ती है I क्योंकि अब सभी काम ऑनलाइन मोड पर होने लगे है I वहीं लैपटॉप की ज्यादा कीमत होने की वजह से कई लोग इसे खरीद नही पाते है I लेकिन आज हम आपको एक नए लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे है जो आपको सस्ते दाम के साथ बेहतर फीचर्स में उपलब्ध होगा I जी हाँ ! हम बात कर रहे है Wings कंपनी Nuvobook लैपटॉप की I आपको बता दें कि Wings कंपनी ने भारतीय युवाओं के लिए नए बजट लैपटॉप Nuvobook सीरीज का आगाज किया है, जो इसी महीने सितम्बर में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप को भारतीय यूजर्स की जरूरतों और बेहतर फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है I

अगर बात करें इसकी खासियत की तो सबसे पहली खूबी इसकी यह है कि ये लैपटॉप इंडिया में निर्मित होंगे I wings कंपनी पहली बार लैपटॉप मार्किट में कदम रख रही है I

आपको बता दें कि Nuvobook लैपटॉप को कई मोडल्स जैसे  S1, S2, V1, और Pro में पेश किया जाएगा I जो स्कूल कॉलेज छात्रों ,ऑफिस कर्मचारी और गेमिंग और क्रिएटिव कामो के लिए उपयोग किए जा सकेंगे I

ये है इसके फीचर्स

 इस लैपटॉप में फुल एचडी डिस्प्ले, 65W टाइप-सी चार्जिंग, 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ, और विंडोज 11 ओएस होगा I वहीं इसके Nuvobook प्रो मॉडल में बैकलिट कीबोर्ड और 180 डिग्री हिंज की एक्स्ट्रा फीचर्स भी होंगे।

अभी तक इस लैपटॉप की कीमत की जानकारी नही गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे एक सस्ते बजट में पेश कर सकती है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment