आपके गेमिंग अनुभव को बढ़ाने आ रहा है Dell Alienware And Inspiron का नया लैपटॉप

Aanchal

अगर आपको गेमिंग का शौक है और आप अपने गेमिंग अनुभव को और बढ़ाना चाहते है तो आपके लिए Dell Alienware And Inspiron ने एक बढ़िया लैपटॉप पेश किया है I डेल टेक्नोलॉजीज ने 11 अप्रैल, 2023 को एलियनवेयर और इंस्पिरॉन सीरीज में नए लैपटॉप्स को भारत में पेश किया है। इससे आपका गेमिंग अनुभव बहुत बढ़ जाएगा I डेल एक ऐसी कंपनी है जो लोगो को काफी पसंद है I इसके लैपटॉप और अन्य प्रोडक्ट भी सभी के पसंदीदा है I तो चलिए जानते है इसके नए लैपटॉप के बारे में –

Alienware m18

यह लैपटॉप 3,59,990 रुपये से शुरू होती है।

इसमें 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4090 ग्राफिक्स है। इसका डिज़ाइन दर्शाता है लीजेंड 3.0 डिज़ाइन को।

इसका डिस्प्ले QHD+ रिज़ोल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट, और डॉल्बी विजन सर्टिफिकेशन के साथ है।

Alienware x16 R1

कीमत 3,79,990 रुपये है।

13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 4090 ग्राफिक्स हैं। यह वाई-फाई 6E और डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम के साथ आता है।

Inspiron 16

कीमत 77,990 रुपये से शुरू

13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और Nvidia GeForce MX550 GPU 

डिस्प्ले Ultra-HD+ रिज़ोल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम 

Inspiron 16 2-in-1

कीमत 96,990 रुपये से शुरू

360-डिग्री हिंज है, जिससे आप इसे टैबलेट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment