अपने नए अंदाज में पेश होने जा रही है Royal Enfield Meteor 350,देखिए क्या है खास

Aanchal

Royal infield: भारतीय बाजार में आज बाइक की एक लंबी कतार है। एक से बढ़कर एक बाइक आज मौजूद है। लेकिन एक ऐसी बाइक जिसने आज भी सभी के दिलो में राज किया हुआ है वो है royal infield। जिसे लोग आज भी पसंद करते है। इसकी भारतीय बाजार में एक अलग पहचान है।

अभी हाल में ही इसने Royal Enfield Meteor 350 को लांच किया था जिसकी काफी डिमांड देखी गई थी। जिसके बाद अब इसने नए aurora वेरिएंट को भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

इस royal infield aurora के नए फीचर्स और डिजाइन काफी जबरदस्त है। वहीं इसमें 3 कलर ऑप्शन दिए हुए है। aurora ब्लू, ग्रीन और और ब्लैक। तो चलिए देखते है इसके फीचर्स।

Royal Enfield Meteor 350 aurora के फीचर्स

इस रॉयल एनफील्ड में एलइडी हेडलैंप और एल्यूमीनियम फिनिश दिया गया है। इसकी डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसे
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और मीटर 350 नॉर्मल एडिशन को बनाया गया है।

बात करें इसके इंजन की तो इसमें 349 सीसी का एयर-कूल्ड तगड़ा इंजन मिलेगा। जिससे 3500 की आरपीएम पर 21 भाप का मैक्सिमम पावर और 3000 की आरपीएम पर 27 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट हो सकती है।

अब आती है सबसे जरुरी बात इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसे 2.20 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment