Sukanya Samriddhi Yojna Update : सुकन्या खाते के इस नियम में हुआ बदलाव! जल्दी कराए ये काम

Aanchal

Sukanya Samriddhi Yojana update :  आज 1 अप्रैल, 2024 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है I वहीं इसके साथ ही कई सार्वजनिक भविष्य निधि राष्ट्रीय पेंशन खाते और सुकन्या समृद्धि खाते निष्क्रिय हो गए। बता दें कि ये उन सभी यूजर्स के खाते फ्रीज हुए हैं। जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में इन खातों में न्यूनतम राशि जमा नहीं की है। अगर आपका भी खाता फ्रीज हो गया है तो हम आपको बताते है कि इसे दोबारा कैसे सक्रिय किया जाए।

जैसे कि आज से नया वित्तीय वर्ष 2024-25 शुरू हो गया है। वहीं इसकी शुरुआत होते ही कई पीपीएफ, एनपीएस और सुकन्या खाताधारकों के खाते फ्रीज कर दिए गए थे। मतलब आज से आपके खातों में लाभ मिलना बंद हो गया है। तो इसे आप इस तरह से सक्रीय कर सकते है I

Sukanya Samriddhi Yojana:

जानकारी के अनुसार जो नियम में अगर इन सभी योजना धारक एक वित्तीय वर्ष में अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि जमा करने में विफल रहते हैं। तो उनका खाता निष्क्रिय हो जाएगा। जिन यूजर्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में न्यूनतम राशि जमा की है। उनके खाते सक्रीय हैं। वहीं जिन उपभोक्ताओं ने अपने खाते में न्यूनतम राशि जमा नहीं की है। उनके खाते फ्रीज हो गए हैं। वहीं खाता फ्रीज होने पर योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ भी बंद हो जाएंगे। मतलब प्लान पर टैक्स बेनिफिट भी बंद हो जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana:

आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेशक प्रति वर्ष अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें उन्हें न्यूनतम 250 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) खाते में निवेशक को न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है। इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है I साथ ही पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) खाते में निवेशक को न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है। इसमें एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश नहीं किया जा सकता है

Activate Your Sukanya Samriddhi Yojana Account

यदि किसी बैंक यूजर का पीपीएफ, एनपीएस या सुकन्या खाता निष्क्रिय हो गया है तो इसे दोबारा सक्रिय करने के लिए आपको न्यूनतम राशि के साथ जुर्माना भी देना होगा। जिसमे न्यूनतम राशि जमा न करने पर 50 रुपये प्रति वर्ष का जुर्माना लगाया जाता है।यदि किसी व्यक्ति का एनपीएस खाता 2 साल के लिए बंद है। अपने खाते को सक्रीय करने के लिए उसे 50 रुपये प्रति वर्ष की दर से 100 रुपये का जुर्माना और न्यूनतम राशि यानी 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। यानी अपने अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए यूजर को 1,100 रुपये का भुगतान करना होगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment