पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का लाभ उठाने के लिए जरूर कर ले ये काम, वरना होगा नुक्सान

Aanchal

सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है। इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और किसानों को फसलों से होने वाले नुकसान से बचाना है। हमारे देश में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वो अन्नदाता कहे जाते है। वहीं उनकी इस मेहनत के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है। इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और किसानों को फसलों से होने वाले नुकसान से बचाना है। इस योजना के जरिए अब तक किसानों को 14 किस्तों में लाभ मिल चुका है। वहीं अब देश के करोड़ों किसान 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अभी चर्चा हो रही है कि इन लाभार्थी किसानों की संख्या में गिरावट हो सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना


जी हां , कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर किस्त से पहले भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन के दौरान कई किसानों को लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है। वहीं इस बार भी संख्या कम हो सकती है। जबकि कई ऐसे किसान भी है जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है।

पीएम किसान योजना

ऐसे में इन किसानों को 15वीं किस्त का लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि किसान को अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा। पीएम किसान योजना में खाता आधार से लिंक होने के बाद किसान की सारी जानकारी सरकार तक पहुंच जाती है। इसके साथ ही किसान को अपना बैंक खाता नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से भी लिंक कराना होगा। अगर खाता NPCI से लिंक नहीं है तो किस्त अटक सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रखने ई-केवाईसी का ध्यान

इस योजना के लाभार्थियो को सबसे पहले ई-केवाईसी कराना बहुत जरूरी है। किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ओटीपी के जरिए ई-केवाईसी कर सकते हैं।कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी यह काम किया जा सकता है। वहीं e-KYC के लिए एक मोबाइल ऐप के जरिए भी किसान घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं।

PM kisan yojna के लिए भूमि सत्यापन जरुरी

लाभार्थी किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन होनी चाहिए। किसान ही जमीन का मालिक है, यह साबित करने के लिए उसे अपनी जमीन के कागजात पीएम किसान वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। ताकि यह साबित हो सके कि लाभार्थी किसान ही जमीन का मालिक है। कागजातों की जांच के बाद कृषि विभाग के अधिकारी किसान की जमीन का भौतिक सत्यापन भी करेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment