“PM Kisaan Yojana Update”: पाना चाहते हैं 17वी क़िस्त! तो जल्द करा ले ये काम, वरना नही मिलेगा लाभ

Aanchal

PM Kisaan Yojana Update: भारत सरकार किसानो की सहायता के लिए कई सारी योजनाएं चला रही हैं। इन्ही में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान)। जो एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना को छोटे भूमिधारकों और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शुरू किया गया है। इस पीएम किसान योजना से अभी तक देश के लाखों किसानों को फायदा हुआ है। इस योजना से प्राप्त राशि से वे समय पर खाद और बीज खरीद सकते हैं।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। यानी यह राशि 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। सरकार पीएम किसान की रकम सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। बता दे कि अभी तक केंद्र सरकार इस योजना की 16 किस्तें जारी कर चुकी है।

वहीं अब किसानों को 17वें किश्त का इंतजार है। वहीं पिछले 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। जिसका 90 लाख से ज्यादा किसानों ने लाभ उठाया। किसानों को 17वां किस्त का लाभ उठाने के लिए ये काम कराना जरूरी है वरना उन्हे किस्त नही मिलेगी।

17 किस्त के लिए ईकेवाईसी जरूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार इस योजना की 17वीं भुगतान राशि जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है। हालाँकि, सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। वहीं अब कहा जा रहा है कि इस 17वें भुगतान का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया मिलेगा जो ई-केवाईसी कराएंगे। बता दे कि केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए e-KYC अनिवार्य कर दिया है। यानी पात्र पंजीकृत पीएम किसान किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।

यहाँ से कराएं ई-केवाईसी

जिन किसानो ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है और वो 17 वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो वो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड ले जाना होगा। आधार कार्ड से ही ई-केवाईसी तैयार हो जाएगा। वहीं, आप आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर खुद भी अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment