महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: गैस सिलेंडर हुआ सस्ता,सरकार का बड़ा एलान

Aanchal

आज के समय में गैस सिलेंडर ऐसी जरुरी चीज़ है जो हर घर में इस्तेमाल होती है I वहीं इसकी कीमत बढने से फैमिली के खर्चो पर भी असर पड़ता है I वहीं इसकी ज्यादा कीमत से लोग खासकर महिलाए परेशान रहती है I वहीं अब चुनाव आने वाले है इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा एलान किया है I आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव आने वाले है जिसे लेकर सभी पार्टियाँ जनता को लुभाने के लिए नई नई घोषणाएं  कर रही है I इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने उज्ज्वला योजना और लाडली ब्राह्मण योजना के तहत 450 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि सरकार ने घोषणा की है कि सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए गैस कनेक्शन धारकों को बाजार मूल्य पर गैस सिलेंडर खरीदना होगा। बाद में सब्सिडी की शेष राशि गैस कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

इसके अलावा अगर भविष्य में कीमत में उतार चड़ाव आता है तो राज्य सब्सिडी को तदनुसार समायोजित किया जाएगा। इसके साथ ही जिन लाडली ब्राह्मणों के पास पहले से ही गैस कनेक्शन है, उनका पंजीकरण लाडली ब्राह्मण योजना पोर्टल पर किया जाएगा। वे भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हो सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज जरुरी

इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों में फिलहाल गैस कनेक्शन उपभोक्ता संख्या और एलपीजी कनेक्शन आईडी मांगी गई है। आपको बता दें कि पंजीकृत लाभार्थियों की जानकारी 25 सितंबर 2023 से पोर्टल पर दिखाई जाएगी और लगातार अपडेट भी की जाएगी।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment