ज्यादा फोन यूज करने और कम नींद के कारण हुए डार्क सर्कल को हटाए आसानी से, जानिए उपाए

Aanchal
By Aanchal

आजकल के दौर में ज़िन्दगी जीना का तरीका बहुत बदल गया है I आज हम सभी अपने कामो में इतना व्यस्त रहते है कि अपने शरीर पर ध्यान ही नहीं दे पाते I दिन भर की भागदौड में सही से नींद पूरी नहीं होती है I जिससे आंख के नीचे हुए काले घेरे पड़ जाते है I जिसेको डार्क सर्कल कहा जाता है I इसके होने के कई कारणों से हो सकता है। जैसे नींद की कमी, थकान, धूप में देर तक रहना या देर रात तक फोन चलाना। ये डार्क सर्कल हमारे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते है। आज हम आपको डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने के कुछ उपाए बताएँगे I

सबसे पहले जानते है कि डार्क सर्कल होने के क्या कारण है I हम सभी टेक्नोलोजी की दुनिया में जी रहे है I जहाँ स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है I हम फोन क आदी हो चुके है I देर रात तक फोन का यूज करना भी डार्क सर्कल का कारण है I इसके अलावा हम अपनी बीजी लाइफ के चलते भी पूरी नींद नहीं ले पाते जिससे आँखों के नीचे काले घेरे हो जाते है जो हमारी सुन्दरता को ख़राब कर देता है I वहीं जंक फ़ूड का इतना चलन बढ़ गया है कि इससे भी डार्क सर्कल हो रहा है I साथ ही हमारे अंदर बीमारियाँ भी पनप रही है I ये हमारी त्वचा को ख़राब कर रहे है I

इन उपाए से होंगे डार्क सर्कल दूर

आपको  पता ही होगा खीरा हमारे शरीर के लिए कितना अच्छा होता है I लेकिन आपको ये पता है कि  आपकी स्किन के लिए खीरा कंप्लीट डायट की तरह काम करता है और साथ ही साथ स्किन को गहराई से साफ करने का काम भी करता है। क्योंकि खीरे में सोडियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है जो स्किन हीलर के रूप में काम करता हैं। इसके अलावा आलू भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। आलू के यूज से त्वचा के दाग धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर होते है क्योंकि इसमें पोटैशियम पाया जाता है I जो हमारे चेहरे के दाग को कम करता है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।