जानिए करेले की ऐसी डिश जो करेगी आपका शुगर कण्ट्रोल,दवाइयों से मिलेगा छुटकारा

Aanchal

health tips : करेला एक ऐसी सब्जी है जिसका नाम सुनते ही कडवाहट शब्द सबसे पहले दिमाग में आता है I हर घर में एक दो सदस्य ऐसे होते है जिन्हें करेला बिलकुल पसंद नही होता I लेकिन आपको बता दे कि इस कडवे करेले खाने के कई फायदे है जो आपको महंगी दवाई और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है I आज के दौर में एक आम बिमारी जो सभी को हो रही है वो है शुगर I बच्चे हो या बूढ़े सभी में शुगर एक आम बिमारी हो गई है I वहीं करेले का एक ऐसा नाश्ता जो आपके बढ़ते शुगर को कण्ट्रोल कर सकता है I

आप सभी ने करेले कि सब्जी तो बहुत बार खायी होगी I लेकिन क्या आपे करेले की टिक्की कभी खायी है I जी हाँ करेले की टिक्की जो शुगर के मरीजो के लिए एक वरदान है I आप आलू की टिक्की कि तरह ही करेले की भी टिक्की बनाकर खा सकते है जो आपको शुगर कण्ट्रोल करने साथ ही आपके वजन को कम करने में भी मदद करेगा I करेले में ऐसे पोष्टिक आहार पाए जाते है जिनसे मधुमेह प्रकार 1 और 2 दोनों को कण्ट्रोल किया जा सकता है I इसलिए ज्यादातर डॉक्टर शुगर के मरीजो को करेले का जूस पीने की सलाह देते है I

करेले की टिक्की बनाने के लिए आपको सबसे पहले करेले लेने है I उसके बाद बाहरी परत को छिल ले पर अंदर के भाग को ग्राइंड करके इसमें नमक मिलकर थोड़ी देर अलग रख दीजिये I थोड़ी देर के बाद करेले से पानी निचोड़ ले I एक बर्तन में करेले रखे जिसमे हरी मिर्च, धनिया , अजवाइन और बारीक़ कटी सब्जियां डाल ले I साथ ही स्वाद अनुसार नमक और मसाले भी डाले I इसमें आप पनीर को भी मिक्स कर सकते है I इन सभी को मिलाने के बाद बेसन को मिलाए और छोटी छोटी टिक्की बनाकर तवे में फ्राई करे I इस बेहतरीन और पोष्टिक डिश का आनंद ले और अपने शुगर को कण्ट्रोल करे I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment