क्या आपके भी होता है पेट के दाहिनी ओर दर्द महसूस, तो हो जाइए सावधान हो सकते है कई बिमारियों के संकेत

Aanchal

पेट में दर्द आज आम बात हो गयी है I बच्चो बूढों और युवाओं में अक्सर पेट दर्द की समस्या देखी जाती है I कई बार पेट दर्द थोड़े समय के लिए होता है और ठीक हो जाता है लेकिन कई बार आसहनिय दर्द होता है जो बहुत पीड़ा देता है I लेकिन पेट के किस हिस्से में दर्द है वो आपको कई बिमारी होने के संकेत दे रहा है I जी हाँ अगर आपको भी अपने पेट के दाहिनी ओर दर्द महसूस होता है तो आपको सावधान होने की जरुरत है I क्योंकि पेट के दाहिनी और कई अंग होते है जिनके ख़राब होने के कारण आपको दाहिनी ओर दर्द महसूस होता है I

1 – दाहिनी ओर पेट दर्द होने के आम कारणों में से एक अपेंडिसाइटिस है I इसमें  नाभि के आसपास शुरू होता है और फिर निचली दाहिनी ओर बढ़ता है। और बहुत ज्यादा दर्द महसूस होता है I

2 – पेट दर्द की समस्या है तो आपके पेट में पथरी होने की भी संभावना हो सकती है I क्योंकि दाहिनी और कई अंग होते है जिसमे पथरी हो जाती है जैसे पित्ताशय की पथरी के कारण ऊपरी और दाएँ पेट में सूजन और दर्द हो सकता है। यह दर्द अक्सर खाना खाने के बाद होता है। साथ ही उल्टी और जी मिचलाने की भी समस्या हो जाएगी पित्ताशय में पथरी भी पेट दर्द का कारण बन सकती है। इसके अलावा गुर्दे की पथरी के कारण तीव्र दर्द हो सकता है जो पीठ से निचले दाहिने पेट तक फैल जाता है। जिसके लक्षण होते है शौचालय में खून बहने, मतली और बार-बार पेशाब आना I

3 – लीवर और आंतो से जुड़ीं समस्या भी पेट के दाहिनी और हो रहे दर्द का कारण हो सकते है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment