अगर आपको भी है एसिडिटी की समस्या तो हो जाए सावधान, हार्ट अटेक के हो सकते है संकेत, जानिए दोनों में अंतर

Aanchal

आज लगभग सभी लोगो में एसिडिटी की समस्या आम हो गई है I हमारी जीवनशैली और खानपान एसिडिटी होने का मुख्य कारण है I खाना सही से न पचना और सीने में जलन,पेट दर्द और ऐंठन जैसी समस्या एसिडिटी में रहती है I अगर सही समय पर एसिडिटी की परेशानी को दूर न किया जाए तो इससे पाचन संबधित कई प्रकार की अन्य समस्या भी हो सकती है I इसलिए सही समय पर इसका इलाज करा लेना चाहिए I वही आपको बता दें कि एसिडिटी से मिलती जुलती ही कई अन्य बिमारियों के लक्षण भी होते है इसलिए इसके लक्षण को सही से जानना और उस पर ध्यान देना बहुत जरुरी है I

डॉक्टर्स का कहना है कि एसिडिटी के लक्षण के सामान ही दिल के दौरे के लक्षण होते है I इसलिए हार्ट अटैक के प्राथमिक लक्षण एसिडिटी या गैस्ट्रिक समस्या के जैसे लगते है लेकिन सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इससे जान जाने का खतरा भी रहता है I आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे कि हार्ट अटेक और एसिडिटी के लक्ष्ण में क्या समानता है और आप इसकी पहचान और सही समय पर उपचार कैसे कर सकते हो I

आपको बता दें कि हृदय रोग के कारण तो दिल का दौरा पड़ता ही है लेकिन इसके कुछ लक्षण सही तरह पाचन न होने पर एसिडिटी के लक्षण के सामान भी होते है जैसे जलन होना दोनों में सामान लक्षण है I जिससे लोग सही से अंतर न करने क कारण डर जाते है लेकिन बता दें कि एसिडिटी के कारण होने वाली हृदय जलन की समस्या कुछ ही समय में ठीक हो जाती है, जबकि हृदयघात के कारण होने वाली इस समस्या को घातक दुष्प्रभाव माना जाता है।

ऐसे करें दोनों लक्षणों में अंतर

आपको बता दें कि एसिडिटी में आपके पेट के उपरी भाग में जलन के साथ मुंह में कडवाहट महसूस होती है I इसे दवाई लेकर आसानी से ठीक किया जा सकता है लेकिन वही दिल के दौर के लक्षण में सीने में दर्द की परेशानी छाती से लेकर गर्दन, जबड़े और पीठ तक फैल जाती है। इसके अन्य लक्षणों में सांस की तकलीफ, खून रहित पसीना और चक्कर आना शामिल हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment