बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को वापस मिली भारत की नागरिकता, जानिए क्या थी कनाडा जाने की वजह

Aanchal

बॉलीवुड के दमदार और सबसे फुर्तीले एक्टर अक्षय कुमार सभी के पसंदीदा एक्टर है I उनकी एक्टिंग सभी का दिल जीत लेती है चाहे उनकी रोमाटिक फिल्म हो या एक्शन फिल्म सभी किरदारों को वो बहुत खूबी से निभाते है I उनकी ज्यादातर फिल्मे सामाजिक परिवर्तन को लेकर होती है I लेकिन हाल के दिनों में उनके कनाडा की नागरिकता कों लेकर काफी खबरे सामने आई I लेकिन यह 15 अगस्त उनके लिए बहुत खास रहा I क्योंकि उनको फिर से भारतीय नागरिकता वापस मिल गई है I जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की I साथ ही इस मामले में उन्होंने खुल के बात की I

बता दें कि 1991 में अक्षय ने अपनी पहली फिल्म सौगंध में मैंन लीड का किरदार निभाया I उनकी एक्टिंग दर्शको को बहुत पसंद आई I जिसके बाद उन्हें कामयाबी मिली कई फिल्मे भी I लेकिन एक दौर ऐसा आया जब उनकी फिल्मे फ्लॉप होने लगी और उनकी स्तिथि खराब होने लगी I एक मीडिया इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि ” उनकी फिल्में नहीं चल रहीं थी, ऐसे में अपने लिए कुछ काम तो करना पड़ेगा। मेरा एक दोस्त कनाडा में रहता था, मैंने सोचा क्यों न कुछ काम कर लूं और काम के सिलसिले में मैं उसके पास चला गया। इसलिए उन्होंने कनाडा में प्रवेश के लिए पासपोर्ट का आवेदन कर दिया और उन्हें अनुमति भी मिल गई I लेकिन उनकी दो फिल्मे उसी समय रिलीज होनी थी जो सुपरहिट हो गयी I जिसके बाद उनके दोस्त ने उन्हें वापस जाने कि सलाह दी I उसके बाद उनका करियर सफल रहा I

अक्षय ने यह भी कहा कि ‘मैं ये बिल्कुल ही भूल गया था कि मेरे पास पासपोर्ट है और न ही मैंने कभी ये सोचा था कि इसको मुझे बदलवाना चाहिए। हालांकि अब मैं इसे बदलवाने के लिए आवेदन कर चुका हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनकी नागरिकता को लेकर सवाल किए जाते थे तो उनको बहुत बुरा लगता है I भारत मेरे लिए सब कुछ है I”

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment