शाहरुख ख़ान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, बोले मैं करता रहूँगा कड़ी मेहनत…

Aanchal

हाल में ही दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित हुआ था।जिसमें बॉलीवुड के किंग खान यानी अभिनेता शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। यह अवॉर्ड उन्हे फिल्म पठान के लिए दिया गया है। DPIFF 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने पर किंग खान ने अपनी खुशी जाहिर की। शाहरुख ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे यह सम्मान कभी नहीं मिलेगा। वहीं इसी दौरान शाहरुख ने मंच से ही जवान की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

अवार्ड मिलने पर शाहरुख ने मंच से जूरी को धन्यवाद कर कहा कि मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुनने के लिए पूरी जूरी को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीते हुए कई साल बीत गए थे। मुझे ऐसा लगने लगा था कि यह सम्मान मुझे अब कभी नहीं मिलेगा लेकिन अब यह पुरस्कार प्राप्त करने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे पुरस्कार बहुत पसंद हैं। मैं थोड़ा लालची हूं।

साथ ही शाहरुख खान ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा। मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि लोग मेरे काम को अब भी पहचान रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक फिल्म में सिर्फ कलाकार का काम अहम नहीं होता। एक फिल्म बहुत सारे लोगों की कड़ी मेहनत से बनती है। इसलिए मझे यह पुुरस्कार दिलाने में बहुत सारे लोगों का योगदान है। मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा। शाहरुख ने कहा कि मैं भारत और विदेश में रहने वाले लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा फिर चाहे मुझे इसके लिए नाचना हो, गिरना हो, उड़ना हो, रोमांस करना हो, बुरा आदमी बनना हो, अच्छा आदमी बनना हो इंशाअल्लाह मैं कड़ी मेहनत करूंगा। “

वहीं, शाहरुख के अलावा अभिनेत्री नयनतारा को जवान में उनके कौशल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। वहीं दूसरी तरफ 2023 की सुपरहिट फिल्म एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के खिताब से नवाजा गया है। वहीं 2024 में बड़े पर्दे पर आई फिल्म सैम बहादुर के लिए विक्की कौशल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) का पुरस्कार से नवाजा गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment