Yamaha RX100 चीते की रफ्तार के साथ पेश है, देखिए यामाहा बाइक प्राइस rx 100 के खास फीचर्स और कीमत

Aanchal

यामाहा बाइक प्राइस rx 100 वैसे तो भारत में कई सारी बाइक मौजूद है जिनके फीचर्स और डिजाइन काफी आकर्षक होते है। लेकिन आप अगर काफी पुराने बाइक लवर है तो आप एक बाइक Yamaha RX100 को तो जरूर जानते होंगे जिसने नब्बे के दशक में ग़दर मचा रखी थी, यह उस समय युवाओं की पसंद की एक बेहतरीन बाईक होती थी, जो बाद में टू स्ट्रोक इंजन टेक्नोलॉजी बंद होने के कारण यमह मोटर को इसे बंद करना पड़ा था.

Yamaha RX100 90’s की सबसे लोकप्रिय बाइक ka video ad

यामाहा आर एक्स हंड्रेड जो यामाहा बाइक पुराना मॉडल था काफी पहले बंद हो चुकी थी लेकिन ये 90’s दसक की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक थी जिसकी कम कीमत और ज्यादा फीचर्स न होने पर भी काफी फेमस थी।

यामाहा आरएक्स 100 न्यू मॉडल

अब एक बार फिर से यामाहा ने दुबारा इसको यामाहा आरएक्स 100 न्यू मॉडल लाने का निर्णय लिया है। इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता हो और कमाल के नए फीचर्स भी। इसकी लुक्स और डिज़ाइन TVS Ronin के जैसा रखा गया है।

यामाहा न्यू मॉडल में ये नए बदलाव यामाहा RX 100 में जो किए गए

यामाहा न्यू मॉडल को दुबारा बाजार में पेश होने के कारण इसे बाकी बाइक से अलग करने के लिए इसमें काफी बदलाव किए गए हैं जैसे गोल हेड लैंप, टियर्डरॉप फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, बड़े चौड़े हेंडलबार, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यामाहा मोटरसाइकिल ने इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम साथ ही आगे डिस्क ब्रेक, इसकी कंफर्ट को बढ़ाने के लिए इसमें टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन दिया गया है, जो आपको हर तरह की सड़क पर आरामदायक महसूस करवाएगी।

वहीं ये 150 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आएगी। जिसका माइलेज बढ़ा कर 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो गया है , हालांकि यामहा मोटर साइकिल कंपनी द्वारा अभी तक यामहा बाइक 150cc price के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया.

कीमत यामाहा बाइक प्राइस rx 100 यामाहा बाइक प्राइस

सबसे जरूरी बात इसके कीमत की करें तो अभी तक यामाहा मोटर कंपनी ने यामाहा बाइक प्राइस

कीमत के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment