Yamaha ने अपनी कई बाइक्स को अपडेट किया, ग्राहकों के लिए नया गिफ्ट

Aanchal

भारत में नए साल 2024 की शुरुआत के शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कम्पनियों ने भी अपनी पुरानी गाड़ियों और टू व्हीलर में नए अपडेट देना शुरू कर दिया है। वहीं इसी बीच अब भारत में प्रसिद्ध यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) अपनी FZ सीरीज और R15 Version 4.0 मे नए अप डेट के साथ पेश हुई है। जिसमें वह नई कलर स्कीम लेकर आई है। यामाहा पहले से हीअपने मोटरसाइकिल के कलर को समय-समय पर चेंज करती आई है। वहीं कंपनी हर बार अपने ग्राहकों से इसके लिए फीडबैक लेती रहती हैं। वहीं इसी को लेकर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन ईशिन चिहाना (Eishin Chihana) ने कहा कि उन्होंने युवा पीढ़ी के कलर की पसंद और नापसंद का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया है, इस सर्वेक्षण के आधार पर ही कम्पनी अपने मोटरसाइकिल के कलर स्कीम में चेंज कर रहे है।

ये हैं नए कलर

आपको बता दे कि yamaha ने अपनी R15 V4.0 की नई कलर स्कीम का नाम है- विविड मैजेंटा मेटैलिक । इसके पहियों पर ग्रे पेंट और हल्के बैंगनी कलर की हाइलाइट्स किया गया हैं। साथ ही बता दे कि यह बाइक एक्सक्लूसिव तौर पर ब्लू स्क्वायर यामाहा आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी। नए साल 2024 में R15 V4.0 के अन्य कलर विकल्पों में रेसिंग ब्लू और मेटालिक रेड भी शामिल हैं। इसके टॉप मॉडल की कीमत के बारे में बताए तो इसकी कीमत 1.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

जबकि इसके FZ-S FI Version 4.0 Deluxe की हाल ही में बाजार कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि इसमें भी R15 की तरह रेसिंग ब्लू शेड का कलर विकल्प दिया जा सकता है। लेकिन यह मैटेलिक ब्लैक की जगह मैट ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है। यह बाइक 1.22 लाख रुपये की कीमत में आती हैं इस FZ-S FI Version 3.0 3.0 को नए मैट ग्रे कलर में चुना जा रहा है। वहीं इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट मैट सियान कलर में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

दूसरी तरफ इसके मैट टाइटन कलर स्कीम में FZ-X मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये है। साथ ही यह बाइक क्रोम वेरिएंट में मिल जाती है। इसमें फ्यूल टैंक और हेडलाइट्स पर क्रोम फिनिशिंग भी दी गई है। आपको बता दे कि कंपनी इस वर्जन की बाइक की कीमत की घोषणा फरवरी में कर सकती हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment