TVS Sport ने पछाड़ा platina और splendor को पीछे, इसका माइलेज और फीचर्स है दमदार, किफायती है दाम

Aanchal

TVS Sport: आज कल सभी पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशांन है I खासकर ऑफिस वर्कर और रोज उप डाउन करने वाले लोग जिन्हें पेट्रोल कि महंगी मार का सामना करना पड़ता है I इनको ज्यादा माइलेज वाली बाइक चाहिए I वैसे तो भारतीय बाज़ार में platina और splendor जैसी दमदार माइलेज वाली बाइक तो मौजूद है ही I लेकिन इससे भी बढिया ऑप्शन हम आपको बताने वाले है जो आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और माइलेज देगा I हम बात कर रहे है “TVS Sport” I जी हाँ TVS Sport आपको एक शानदार माइलेज प्रदान करने वाली है I और ये काफी किफायती कीमत में पेश किया है। तो चलिए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी I

TVS Sport इंजन

टीवीएस कम्पनी की इस स्पोर्ट बाइक में काफी पावरफुल 109 सीसी का bs6 इंजन लगाया गया है। जो 7350 की आरपीएम पर 8.29 bhp का मैक्सिमम पावर और 4500 की आरपीएम पर 8.7 एमएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

बात करें आगरा tvs sport की सबसे खास बात की तो इस बाइक को 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स जोड़ा गया है। जिसके कारण ये बाइक लाजवाब 72 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है।

TVS Sport फीचर्स और कीमत

इस बाइक के फीचर्स में ज्यादा बदलाव नही किए गए है इसमें  सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया गया है। साथ ही आपको इसमें डिस्प्ले पर फ्यूल गेज, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेचमेटेर, ट्रिप-मीटर, टाइम, अन्य फीचर्स मिल जायेंगे है। इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 62,990 से लेकर 69,379 रुपए के बीच रखी है। लेकिन शहर के अनुसार कीमत ऊपर नीचे हो सकती है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment