TVS Apache 200V ने उड़ाए KTM RC200 के छक्के, जमकर पछाड़ा

Aanchal

TVS Apache 200V: भारत में TVS मोटर कंपनी की Apache का युवाओं के बीच अलग क्रेज है। इसके लुक और डिजाइन को युवा काफी पसंद करते है। समय के साथ कंपनी इसमें बदलाव करती रही जिसके कारण से आज भी यह बाइक काफी पॉपुलर है। एक बार फिर यह नई बदलाव के साथ पेश हो सकती है । TVS कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि TVS अपने Apache को दोबारा से नए अवतार (TVS Apache 200V) के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। लेकिन अभी तक TVS मोटर कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

TVS Apache 200V features

इसमें मिलने वाले फिचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, एवीएस सिस्टम, USB मोबाइल चार्जर, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, और इंजन ऑफ – ऑन बटन जैसे कई बढ़िया फीचर्स मिल सकते हैं।

TVS Apache 200V power Engine

इस tvs apache में आपको 199.9cc का इंजन पावर दिया जा सकता है, जो एयर कूलड सिस्टम के साथ आ सकता है। ।

वरिएंट और कलर ऑप्शन

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो TVS अपने इस बाइक को कुल 10 वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है। जिसमें 6 कलर ऑप्शन मिल सकते है। कीमत इसके वेरिएंट और कलर में निर्भर हो सकती है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment