Royal Enfield ने Shotgun 650 के लॉन्च से मचा तहलका, डिज़ाइन देख ग्राहक हुए दीवाने!

Aanchal

भारत में royal infield की लोकप्रियता के बारे में तो आप सभी परिचित होंगे। वहीं इसके सभी मॉडल गृहको को पसंद आते हैं। वहीं लंबे से ग्राहक इसके Royal Enfield Shotgun 650 का इंतज़ार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। जी हाँ, क्योंकि ये भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस नई मोटरसाइकिल की कीमत 3,59,430 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) रखी है। वहीं साथ ही यह बाइक कुल चार वैरिएंट में लॉन्च की गई है। आपको बता दे कि यह 650cc इंजन सेगमेंट में कंपनी की चौथा मोटरसाइकिल बन गई है। चलिए जानते हैं शॉटगन 650 की खासियत।

जानकारी के अनुसार बता दे कि रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2021 में SG650 कॉन्सेप्ट बाइक मॉडल को शोकेस किया था, वहीं कंपनी ने पिछले साल गोवा में मोटोवर्स में Shotgun 650 Motoverse Edition को लॉन्च किया था। इस बार कंपनी ने शॉटगन 650 का स्टैंडर्ड वर्जन लॉन्च किया है।

Royal Enfield Shotgun 650

अगर हम इस Royal Enfield Shotgun 650 के डिजाइन की बात करे तो यह कंपनी के फ्लैगशिप क्रूजर मोटरसाइकिल Super Meteor 650 पर आधारित है, लेकिन डिजाइन में थोड़ा अंतर हैं। क्योंकि नई मोटरसाइकिल 13.8-लीटर पेट्रोल टैंक के साथ लॉन्च हुई है, जिसके दोनों तरफ अलग डिज़ाइन दिया गया है। रेट्रो थीम के साथ ही रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आधुनिकता के साथ एक प्रीमियम डिज़ाइन दिया गया है। यह मुख्य रूप से एक क्रूजर बाइक है, लेकिन इस बाइक के पिछली सीट को हटाया जा सकता है।

Royal Enfield Shotgun 650

बता दे कि Super Meteor 650 के कई हिस्सों का उपयोग Shotgun 650 में किया गया है, जिसमे हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और इंडिकेटर शामिल हैं। साथ ही स्विचगियर क्यूब, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी दोनों मॉडलों में समान हैं।

दूसरी तरफ Royal Enfield Shotgun 650 के फ्रंट सस्पेंशन की लंबाई कम करी गई है वहीं पीछे का सस्पेंशन पहले जैसा ही है।

Royal Enfield Shotgun 650 engine

वहीं Royal Enfield Shotgun 650 के इंजन की बात करे तो इसमें 648cc का एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जोकि अधिकतम 46 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वहीं दावा किया जा रहा है कि Royal Enfield Shotgun 650 मोटरसाइकिल प्रति लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर का एवरेज दे सकती है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment