Porsche Macan Turbo EV: ये 1.65 करोड़ की कीमत वाली कार भारत में? देखिए इसके फीचर्स और प्रदर्शन..

Aanchal

Porsche Macan Turbo EV in India: वैसे तो आज भारतीय बाजार में कई ब्रांडेड और लक्जरी वाहन मौजूद हैं चाहे वो टू व्हीलर हो या फॉर। आज अच्छा खासा विदेशी मॉडल यह मिल जाता हैं। वहीं अब एक और लक्जरी और ब्रांडेड कार भारत में दस्तक दे चुकी है जिसकी एंट्री से ही तहलका मच गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में Porsche ने भारतीय बाजार में अपनी एक लक्जरी कार Macan EV को लॉन्च किया है। इस कार में आपको दो बेहद लाजवाब वेरिएंट जैसे Macan 4 और Macan Turbo मॉडल देखने को मिलेंगे। लेकिन भारत में इनमें से केवल Macan Turbo मॉडल ही देखने को मिलेगी, इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाओगे। बता दे कि इस कार को 1.65 करोड़ रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

भारत में Porsche Macan Turbo EV पेश होने के बाद कार भारतीय बाजार मे आग लगा रही है। वहीं अब लॉन्चिंग के बाद इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिसकी डिलिवरी दूसरी छमाही के बाद शुरू हो जाएगी।

आपको इस दमदार कार में बहुत से खास और बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते है। इसका लक्जरी लुक, ब्रांडेड फीचर्स और पावरफुल इंजन कार को और भी ज्यादा स्पेशल और अट्रैक्टिव बनाने में मदद करते है।

Porsche Macan Turbo EV design

आपको इस Porsche Macan Turbo कार में बहुत बढ़िया डिजाइन देखने को मिल जाएगा। इसका डिजाइन केयेन के जैसे ही है। साथ ही कार में आपको तीन स्क्रीन मिल जाती है जिसमें 12.6 इंच का रोटेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर के लिए एक खास और ऑप्शनल 10.9 इंच की टचस्क्रीन है।

Porsche Macan Turbo EV

वहीं इस कार के पॉवर की बात करें तो इस Porsche के पहले मॉडल Macan 4 में 402 bhp की पावर और 650 nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता हैं। बता दे कि यह कार 5.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देती है साथ ही इस लक्जरी कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे है। वहीं आपको कार में 90 kWh की दमदार बैटरी पैक मिलता है जो 800V DC सिस्टम पर 270 kWh के यूज से 10 से 80 तक पहुंचने में 21 मिनट का समय लगेगा रहेगी।

जबकि इस Porsche के दूसरे वेरिएंट Macan Turbo के बारे में बताए तो इसमें ओवरबूस्ट मोड में 630 bhp की दमदार पावर के साथ 1130 nm का पीक टॉर्क मिलेगा। जो 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देने की कैपेसिटी रखती है, इसकी टॉप स्पीड में 260 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment