Maruthisan Beat E-Bike: जल्द ही लांच होने वाली है 155 किमी की रेंज और 75 किमी/घंटा की स्पीड वाली E-Bike! देखिए इसकी खासियत..

Aanchal

Maruthisan Beat E-Bike info: आज पेट्रोल डीजल वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों ने ले ली है। वहीं जब से भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक कारों और टू व्हीलर वाहनों का आगमन हुआ तबसे लोगो ने भी इसकी ओर रुख करना शुरू किया है। वहीं आज रोज ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लॉन्च होते रहते है। वहीँ भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की देखी जाती है। इसी कड़ी में एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक जुड़ने वाली है। जो जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाली है। इस नई ebike की खासियत ये है कि इसका डिजाइन बिल्कुल गैसोलीन इंजन वाली साइकिल जैसा ही होगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

MARUTHISAN BEAT E-BIKE Range

इस ebike में जो रेंज मिलने वाली हैं उसे देख आप हैरान हो जाओगे। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जिससे ये सिंगल चार्ज में 155 किलोमीटर की शानदार रेंज आसानी से दे सकती है। इस मॉडल का नाम मारुथिसन बीट इलेक्ट्रिक साइकिल है। इसका डिजाइन बाजार में चर्चा का विषय बन सकती है।

MARUTHISAN BEAT E-BIKE High Speed

इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये ebike 75 किमी/घंटा की शानदार स्पीड देने में सक्षम है। वहीं इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं। जैसे जीपीएस सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, नेविगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट बटन, स्टोरेज क्षमता, एलईडी लाइट और अन्य फीचर्स शामिल हैं।

MARUTHISAN BEAT E-BIKE Price

वहीं जरूरी बात इसके कीमत की तो बता दे इस इलेक्ट्रिक बाइक की भारतीय बाजार में लगभग 1.4 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी नही आई है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment