Lotus 9 Sports Car: Emira और Eletre स्पोर्ट्स कार की भारत में धमाकेदार एंट्री, शानदार फीचर्स देख हो जायेंगे आप भी हैरान

Aanchal

Lotus 9 Sports Car: आजकल के युवाओं को स्पोर्ट्स कार काफी ज्यादा पसंद आती है क्योंकि स्पॉट कारों का इंजन काफी पावरफुल रहता है। जिससे स्पीड काफी तेज हो जाती है और कम समय में आप कही भी जा सकते है। वहीं अब भारत में भी स्पोर्ट्स कार की एंट्री होने वाली है जी हां! वो है Lotus 9 Sports Car
आपको बता दें कि ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार कंपनी Lotus आज यानी 9 नवंबर को भारत में एंट्री कर रही है। भारत के फेस्टिव सीजन पर कंपनी भारतीय बाजार में दो नई कारों, Emira और Eletre, को पेश करने जा रही है। जानते हैं इस नई स्पोर्ट्स कारों के बारे में।

Lotus Emira

सबसे पहले बात की जाए Lotus Emira की तो यह एक सुपरचार्ज्ड V6 इंजन और मर्सिडीज-AMG का 4-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 89.93 लाख रुपये है।

Lotus Eletre

बता दें कि Lotus Eletre पहली इलेक्ट्रिक कार है जो कंपनी के प्रीमियम आर्किटेक्चर पर आधारित है। जो SUV ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आती है और शॉर्ट समय में 0 से 100 किमी/घंटा की गति में आ सकती है। जबकि टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है जो 100kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 600 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 92.20 लाख रुपये है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment