Kia Sonet की 31 दिसम्बर तक बुकिंग कराए और उठाए बेनिफिट

Aanchal

Kia sonet: भारत मे आज किआ की कार मार्किट में मौजूद बड़ी-बड़ी कार निर्माता कम्पनियों को टक्कर दे रही है। वहीं इसकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किआ (Kia) की सोनेट (kia Sonet) हैं जो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। वहीं अब कम्पनी ने हाल ही में सोनेट (Sonet) फेसलिफ्ट की डिलीवरी की तारीख और वैरिएंट का खुलासा किया है। कंपनी अन्य सभी वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी 2024 से की जाएगी जबकि डीजल एमटी वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होगी।

ये किआ सॉनेट (Sonet) 2024 फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी suv को जबदरस्त टक्कर देने वाली।

Kia sonet engine

Kia ने अपने इस suv में पावरट्रेन के अपने आउटगोइंग सेट – 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल इंजन दोनों रखा है। वहीं इसमे ट्रांसमिशन 5-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड AT और 7-स्पीड DCT हैं।

Kia sonet features

सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए इस सॉनेट (Sonet) में छह एयरबैग,साथ ही एलईडी साउंड-एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन और 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल और सराउंड व्यू मॉनिटर जैसी फीचर्स दिए गए है। यही नहीं बल्कि इस कार में 25 सेफ्टी फीचर्स है जिनमें 15 हाई-सेफ्टी पैकेज और 10 ADAS फीचर्स हैं।

ये नई सोनेट (Sonet) की एक और खास बात ये कि यह कार इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है। इस कार को सात वेरीएंट्स के साथ 11 कलर आप्शन में ख़रीद सकते हैं। वहीं कंपनी द्वारा Sonet के 2024 के डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आप्शन दिया गया है।

Kia booking date

आपको बता दें kia की ऑफिसियल वेबसाइट में जानकारी दी गई हैं कि Kia की बुकिंग 20 दिसम्बर 2023 से शुरू हो चुकी है जिसे मात्र 25,000 रुपए देकर आप इसका बुक कर सकते है और अगर आप 31दिसम्बर तक बुकिंग करते हैं तो आपको कई फायदा मिलेगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment