Hyundai Ioniq 5 ने नाम किया 2024 का बेस्ट Eco-Friendly कार का अवार्ड, जानिए इसकी खासियत

Aanchal

Hyundai loniq 5 best eco friendly car : Hyundai कंपनी की भारत में एक अलग ही पहचान है। इसकी कार ग्राहकों को काफी पसंद आती हैं। वहीं इसकी इलेक्ट्रिक कार को भी लोगो ने बहुत पसंद किया। बता दे कि इस साल भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रीमियम Ioniq 5 EV को लॉन्च किया था, जिसके बाद इसे 2023 के अंत में ‘ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2024’ का खिताब नाम मिल गया है। बाजार में मौजूद अपने प्रसिद्ध प्रतिद्वंद्वियों को हराकर इसने बेस्ट Eco-Friendly कार का पुरस्कार जीता।

हम आपको बताते है कि ग्रीन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड किस मापदंड पर आधारित होता है। सबसे पहले यह देखा जाता है कि कार पर्यावरण के लिए कितनी उपयोगी या गैर-प्रदूषणकारी है, साथ ही कुछ अन्य पैरामीटर भी होता हैं।

2024 Green Car of The Year

आपको बता दे कि इसी साल जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो आयोजित हुआ, जिसमें हुंडई की Ioniq 5 कार लॉन्च की गई थी, जिसका कीमत 45.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी। स्पेसिफिकेशन के बारे में बताए तो इस Hyundai Ioniq 5 में 72.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी इसे लेकर दावा करती है कि इस कार की बैटरी फुल चार्ज पर 631 किमी की रेंज प्रदान करती है।

जबकि इस Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक मोटर से अधिकतम 217 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। वहीं इसके फीचर्स के बारे में बताए तो Hyundai Ioniq 5 मे दो 12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एयर वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment