Hyundai Ioniq 5 हुई लॉन्च, धाकड़ फीचर्स से मचा बवाल,जानिए कीमत

Aanchal

Hyundai Ioniq 5 : आजकल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देख सभी इलेक्ट्रिक कार की ओर रुख ज्यादा रखते है। वहीं इसकी डिमांड भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच ग्राहकों की मांग यह भी रही कि फ्यूचरिस्टिक लुक में लंबी रेंज वाली कार चाहिए। जिसको पूरा करने के लिए हुंडई ने अपनी नई hyundai Ioniq 5 को लम्बी रेंज में भारत में पेश कर दिया है। हालांकि इसकी कीमत ज्यादा है लेकिन इसके फीचर्स कई बेहतरीन। चलिए जानते है।

हुंडई Ioniq 5 का लुक

इस कार का लुक और डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक दिया गया है। इसे काफी कॉम्पैक्ट तरीके से बनाया गया है।

Ioniq 5 के फीचर्स

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो पायलट, बोस साउंड बॉक्स, वेंटिलेटेड सीट्स, ADAS लेवल 2, अडैप्टिक क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे है।

वहीं बात करें इसके बैटरी पावर की तो इसमें 72.06 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया है। जो लगभग 214 BHp का मैक्सिमम पावर और 350 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है। वहीं खास बात ये गाड़ी फुल चार्ज होने पर लगभग 645 किलोमीटर का दूरी तय कर सकती है।

हुंडई इलेक्ट्रिक कार की कीमत

इस hyundai loniq 5 की कार में काफी सारे उपकरण लगाए गए हैं जिसे देखते हुए इसको 45.9 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment