Husqvarna: मात्र 2.19 लाख में लॉन्च हुई 45HP इंजन और क्लासी डिजाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक

Aanchal

भारत में देश ही नही बल्कि विदेशी मोटरसाइकल भी काफी पसंद की जाती हैं कई तो बहुत लोकप्रिय भी हैं।वहीं इसी कड़ी में अब स्वीडिश प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हुस्कवर्ना (Husqvarna) ने भारतीय बाजार में अपनी पावरफुल मोटरसाइकिलों की एक जोड़ी लॉन्च की है। बता दे कि इसमें कंपनी ने Svartpilen 401 और नई जनरेशन की Vitpilen 250 के लॉन्च की है। वहीं इनकी कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इन दोनों बाइक की कीमत पहली 2.92 लाख रुपये और 2.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। जानकारी के लिए बता दे कि पहले से ही भारतीय बाजार में Husqvarna कंपनी 250 मॉडल लंबे समय से बेच रही है। लेकिन पहली बार है कंपनी 401 सीरीज को भारतीय बाजार में पेश की है।

Svartpilen 401 & Vitpilen 250 launch

जानकारी के अनुसार कंपनी ने Husqvarna Svartpilen 401 और Vitpilen 250 दोनों मोटरसाइकिलों के डिज़ाइन, इंजन, चेसिस और फीचर्स में बदलाव किया है। वहीं कंपनी का दावा कर रही हैं कि नई जनरेशन की बाइक्स को डिजाइन करते समय सीट की ऊंचाई, ग्राउंड क्लीयरेंस, टैंक क्षमता, राइडर को आराम और कॉर्नरिंग डायनामिक्स में पर विशेष ध्यान दिया गया है।

आपको Svartpilen 401 के बारे में बताए तो यह एक एडवांस स्क्रैम्बलर बाइक है। जिसमे हाई-परफॉर्मेंस के लिए 399 सीसी का इंजन दिया गया है, आउटपुट 45 एचपी है। इंजन को स्टील ट्रेलिस चेसिस से कवर करके फिट किया गया है। इसके अलावा इसमे नए एल्यूमीनियम स्विंगआर्म्स, एडजस्टेबल WP सस्पेंशन, ByBre ब्रेक और Bosch डुअल चैनल एबीएस दिया गया हैं। वहीं इसमे अन्य मुख्य फीचर्स में 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, नया कलर और 17-इंच स्पोक व्हील जोड़े गए हैं।

वहीं अब अगर बात करे Husqvarna Vitpilen 250 की, तो यह एक शहरी रोडस्टर मोटरसाइकिल है। स्पेसिफिकेशन में इसमें WP सस्पेंशन, ByBre ब्रेक और डुअल क्लच Bosch ABS शामिल हैं। वहीं इसके फीचर्स मे पांच इंच का एलसीडी डिस्प्ले, नया कलर, हैंडल बार, 17 इंच के कास्ट व्हील दिया गया हैं।

वहीं इस Husqvarna Vitpilen 250 बाइक में आपको 249 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 9,500 आरपीएम पर 30.57 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 25 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment