Honda Electric Bike: भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत जान उड़ जायेंगे होश

Aanchal

भारतीय बाजार में आज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग काफी बढ़ गई है। जिसको लेकर सभी देशी और विदेशी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर रही है। वहीं इसी के बीच अब होंडा ग्लोबल भी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अगले साल भारत में 110 से 125 सीसी के अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने यह लक्ष्य रखा है कि इसी अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 मिलियन इलेक्ट्रिक मोटरबाइक बेचेगा।

आपको ये बता दें कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का निर्माण भारत में होंडा की फैक्ट्री में ही किया जाएगा। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इसमें स्वैपेबल बैटरी होगा। इस मॉडल जापान और यूरोप के साथ-साथ आसियान देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। अगले साल इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग को लेकर होंडा मोटर कंपनी के मोटरसाइकिल एंड पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के कार्यकारी अधिकारी डाइकी मिहारा ने कहा, ”अगले साल यानी 2024 में हम स्वैपेबल बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेंगे। बाद में इसे जापान, यूरोप और आसियान देशों में लॉन्च किया जाएगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment