Honda activa 6G: होंडा की ये नई activa मचा देगी बवाल, बाकी स्कूटर का हुआ हाल बहाल

Aanchal

Honda Activa 6G: भारत में आज भी मार्केट में दमदार परफोर्मेंस वाले स्कूटर में होंडा activa सबसे आगे है। आज भी honda activa का स्कूटर अपने शानदार डिजाइन और स्टाइलिश लुक के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। वहीं अब एक बार फिर Honda ने अपनी नई 6G Activa स्कूटर को लॉन्च किया है। इस एक्टिवा 6G में कम्पनी ने दमदार इंजन दिया है। वहीं अब इस Honda के शानदार स्कूटर आने से मार्केट में मौजूद TVS Jupiter को जबरदस्त टक्कर मिल सकती है।

Honda Activa 6G features

इस Honda 6G Activa में मिलने वाले फीचर की बात करें तो आपको स्कूटर में आपको LED DC हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच, ECP टेक्नोलोजी, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ACG साइलेंट स्टार्ट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, क्लॉक, कैरी हुक जैसे एडवांस फीचर्स मिल रहे है।

Honda Activa 6G engine

आपको इस होंडा एक्टिवा स्कूटर मे पावरफुल इंजन 109.51CC 4 स्ट्रोक SI इंजन मिलने वाला है। जो इंजन 7.84 ps की पावर और 8.90 nm ka टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी से 6G स्कूटर को बेहतरीन स्पीड देती है।

Honda Activa 6G price

आपको होंडा के 6G स्कूटर में कई बढ़िया कलर ऑप्शन मिलने वाले है जिसमें डिसेंट ब्लू मेटेलिक, पर्ल सिरेन ब्लैक, ब्लैक, पर्ल प्रिशियस व्हाइट, रेबेल रेड मेटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक जैसे 6 कलर ऑप्शन में दिए गए हैं। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इस होंडा एक्टिवा स्कूटर की शुरुआती कीमत 75,347 रुपये से शुरू होकर 81,347 रुपये तक जाती है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment