Force Trax SUV: लॉन्च होने से पहले देखे जंगल सफारी की तस्वीरें और डिटेल्स, डबल सनरूफ मिलेगा

Aanchal

Force Trax Jungle Safari SUV info: भारत में जंगल सफारी बहुत पसंद की जाती है वहीं इस सफारी के लिए सबसे प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी फोर्स मोटर्स है। वहीं अब फोर्स जल्दी ही जंगल सफारी के लिए डिजाइन की गई “Force Trax Jungle Safari SUV” लॉन्च करने वाला है। जिसका खुलासा पहले ही हो गया है। बता दे कि फोर्स द्वारा पेश नई जंगल सफारी एसयूवी में अब 5-गेट होंगे । वही यह गाड़ी पूर्ण रूप से 7 सीटर एसयूवी होने वाली है।

यही नहीं बल्कि इसके साथ ही कंपनी ने अब इस गाड़ी में 2 सुन-रूफ को लगाया है। जबकि बेहतरीन केबिन एक्सपीरियंस के लिए फोर्स मोटर्स ने इस गाड़ी के रूफ में भी AC वेंट्स का प्रयोग किया है। जानते हैं इस गाड़ी की पूरी जानकारी

Force Trax jungle safari SUV changes

इस गाड़ी में कई बदलाव किए हैं जिसमे कंपनी द्वारा इसे भारत में मौजूद “Trax Cruiser” के डिजाइन पर आधारित बनाया है। वही फाॅर्स का दावा है ये गाड़ी जंगल सफारी के लिए काफी सेफेस्ट और तगड़ा परफॉर्मेंस देने वाली है।

Force Trax jungle safari SUV

इसके डिजाइन के बारे मे बताए तो कंपनी ने इसमें आगे की ओर से दो गोल हेडलैंप का प्रयोग किया है। गाड़ी के डाइमेंशन में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन अब इस गाड़ी की लंबाई लगभग 5.1 मीटर हो चुकी है।

Force Trax jungle safari SUV का इंजन

बता दें कि कंपनी ने इसमें मर्सिडीज़ बेंज से ड्राइव्ड 2.6 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो 91 BHP का अधिकतम पावर और 250 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही कंपनी ने इस इंजन को अब 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।

Force Trax jungle safari SUV के फीचर्स

सेफ्टी को ध्यान रखते हुए कंपनी द्वारा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) फीचर्स का प्रयोग किया है। जबकि बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें प्रॉपर हाई क्वालिटी ग्लास का प्रयोग किया है।

Force Trax jungle safari SUV price

अभी भारतीय बाजार में ये गाड़ी पेश नही हुई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक Force Trax jungle safari SUV की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment