Flying car: सड़को की जगह आसमान में उड़ेगी ये कार,जल्द होने वाली है लांच

Aanchal

Flying car: आप सभी ने आज फिल्मों में गाड़ियों को उड़ते देखा होगा। जिसे देख कर आपके मन में भी इच्छा हुई होगी कि ऐसी कर सच में होती तो कितना अच्छा होता। तो आप लोगो की ये फेंटेसी पूरी होने वाली है। जी हां अब आप कार को सड़क के बजाए हवा में उड़ा सकते है। जल्दी आपका ये सपना साकार हो जायेगा। इस कार को कोई भी चला सकते है और इसके लिए पायलेट रखने की भी जरुरत नही होगी।

आपको बता दें कि एक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी पाइवटल हेलिक्स ये कार बनाएगी। और 2024 से वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (ईवीटीओएल) सक्षम इलेक्ट्रिक कार बेचना शुरू करेगी। मतलब जल्द ही ये कार बाजार में पेश हो जाएगी।

इस कार को हाइब्रिड हेलीकाप्टर की तरह डिजाइन किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 1.90 लाख डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये रखी है। वहीं कई अन्य कंपनियां भी इसकी प्रतिस्पर्धा में लगी हुई है।

लेकिन हेलिक्स इनसे अलग पेश करेगा। जिसमे आम लोग इस गाडी को चला सकेंगे। इसमें पायलट की जरुरत भी नही होगी।

जानकारी के मुताबिक ये flying car कार्बन फाइबर से बनी है जो करीब 13 फुट चौड़ी, 13 फुट लंबी और 5 फुट ऊंची होगी। इसका वजन करीब 150 किलो होगा, वहीं ज्यादातर हिस्सा बैटरी का है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment