BMW X4 M suv: बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश की ये लक्ज़री suv, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

Aanchal

BMW X4 M suv : भारतीय कार बाज़ार में वैसे तो कई सारी कंपनियों के मॉडल है जो काफी बेहतर है I लेकिन इन्ही में से एक कार कंपनी जो लोगो को अपने फीचर्स और लुक से आकर्षित करती है वो है bmw I इसकी भारतीय कार बाज़ार में बहुत ज्यादा मांग है I हर दूसरा इंसान आज यही चाहता है कि अगर उसके पास एक कार हो तो वह बीएमडब्ल्यू कार हो I यह एक ड्रीम कार कि तरह देखि जाती है I वहीं एक बार फिर बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाज़ार में एक लक्ज़री suv लॉन्च करने जा रही है I जिसके फीचर्स देख आप भी हैरान हो जायंगे तो चलिए देखते है इसके खास फीचर्स और कीमत को I

BMW X4 M Performance SUV

बीएमडब्ल्यू की कारें अपनी लक्ज़री डिजाइन और फीचर्स के लिए पहले ही काफी पसंद की जाती है I वहीं अब इसने अपनी नई कार BMW X4 M Performance SUV से धमाल मचा रखा है I इसका लुक काफी स्टायलिश और आकर्षक बनाया गया है I जिसमे नई ग्रिल हेडलाइट इसको काफी अलग बनाती है I बता दें कि इसकी कीमत शुरुआत में ही 96.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके इंटीरियल को काफी बेहतरीन बनाया गया है I जिसमे एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले, नई स्पोर्ट्स सीट्स, और थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

ये है BMW X4 M Performance SUV का इंजन

बात करें अगर अगर इस लक्ज़री suv कार के इंजन की तो इसमें 3.0-लीटर ट्विनपावर टर्बो इंलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है,जो 355 बीएचपी मैक्सिमम की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है ।

अगर आप इस कार को बुक कराना चाहते है तो इसे आप नजदीकी डीलरशिप या इसकी वेबसाइट से बुक करा सकते है I

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment