BMW 2024 R12 और R12 nineT हुई लांच,जानिए क्या है इसमें खास

Aanchal

BMW 2024 R 12 & R 12 nine T: आजकल टू व्हीलर गाड़ी को ज्यादा पसंद किया जाता है। क्योंकि ये समय, पैसा दोनो को बचाता है। आज के समय में युवा लड़के और लड़कियों में बाइक एक फैशन बन चुकी है । इसी को देखते हुए जानी मानी बड़ी कंपनी BMW ने हाल ही में भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू के दो नए मॉडल उतारा है । चलिए जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स क्या है ।

BMW 2024 R 12 & R 12 nine T

BMW 2024 की R12 और R12 nine T, मोटरसाईकिल में आपको 1170 cc एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर ट्रिपल इंजन मिलता है ।

BMW 2024 R 12 और R 12 nine T का स्टाइल और फीचर्स

आपको बीएमडब्ल्यू के इस मॉडल में एलईडी लाइट्स, रेडियल माउंटेड फॉर पिस्टन मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर, यूएसडी फोर्क्स जैसे फीचर्स मिलते है।

आपको बता दें कि इसे बीएमडब्ल्यू ने 2013 में लॉन्च किया गया था और यह मॉडल कई कस्टम बिल्डरों के लिए एक खाली कैनवास रहा है । लेकिन इस बार बीएमडब्ल्यू ने 2024 R12 और R12 nineT मोटरसाईकिल को भारतीय बाजार में उतारा है । इसे नए अपडेट के साथ पेश किया गया है।

BMW 2024 R 12 and R 12 nine T Engine

बता दें कि बीएमडब्ल्यू के इस मॉडल में आपको 1170 cc एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर ट्रिपल इंजन मिलेगा जो R12 मॉडल में 95 हॉर्स पावर तथा 110 एनएम और R12 nineT में 109 हॉर्सपावर तथा 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा ।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment