लॉन्च हुई Aston Martin DB12 दुनिया की सबसे शानदार सुपर कार, जानिए इसके खास फीचर्स

Aanchal

Aston Martin DB12: आप सबने एक्शन फिल्मों में सुपर कार जरूर देखी होगी। जिसको देख आपके मन में यह जरूर आया होगा कि काश ऐसी कार हमारे पास भी होती। बाजार में भी इसकी मांग ज्यादा रहती हैं सुपर कार बनाने में एस्टन मार्टिन जैसी कंपनियाँ नाम कमाने का काम कर रही हैं। एस्टन मार्टिन की नई गाड़ी DB12 के बारे में आपको बताते हैं।

Aston Martin DB12 जैसी सुपर कार हर किसी को पसंद आती है इसके शानदार डिजाइन और गजब की परफॉर्मेंस सबको भाती है। सुपर कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन के द्वारा एक नई सुपर कार पेश की गई है जो महज 3:30 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

Aston Martin DB12 का इंजन

इस सुपर कार के इंजन की बात करे तो एस्टन मार्टिन DB12 में एक शक्तिशाली मर्सिडीज़ का एएमजी सोर्स 4 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन लगाया गया है, जिसके कारण वो 671 बीएचपी की शक्ति और 800 न्यूटन-मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। इसकी स्पीड की बात करें तो ये गाड़ी मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुँच सकती है यह तक कि इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Aston Martin DB12 के डिजाइन

को काफी यूनिक रखा गया है। DB12 का आकर्षक फ्रंट ग्रिल और नए सस्पेंसन सेटअप ने इसे और भी आकर्षक बनाता है। बता दें कि यह गाड़ी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है साथ ही उसमें एडाप्टिव डंपर्स स्टीफन एंटी रोल बार्स और इलेक्ट्रॉनिक रियल डिफरेंशियल का उपयोग किया गया है।

बात करें इसके कीमत की तो इसके कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।
Leave a comment